PANNA : पन्ना में खदान से मिला बेशकीमती जैम क्वालिटी का 29.46 कैरेट का हीरा, करोड़ों रुपए है कीमत

 
PANNA : पन्ना में खदान से मिला बेशकीमती जैम क्वालिटी का 29.46 कैरेट का हीरा, करोड़ों रुपए है कीमत

पन्ना। जिले के कृष्णाकल्याणपुर (पटी) क्षेत्र में हीरा खदान संचालक बृजेश कुमार उपाध्याय निवासी बड़ा बाजार पन्ना को शुक्रवार को 29.46 कैरेट का उज्जवल जैम क्वालिटी का हीरा मिला। इस बेशकीमती हीरे की सही-सही कीमत का तो पता नहीं चल सका, लेकिन कहा जा रहा है कि इसकी अनुमानित कीमत करोड़ों में है। हीरे को कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की उपस्थिति में हीरा कार्यालय में जमा कराया गया है। जिला प्रशासन की कड़ाई के चलते निरंतर उथली खदानों से प्राप्त होने वाले हीरे हीरा कार्यालय में जमा कराए जा रहे हैं। इससे शासन की राजस्व आय में इजाफा हो रहा है।
जिले की उथली हीरा खदानों में प्राप्त होने वाले हीरों में बीते दो सप्ताह में यह सबसे बड़ा जैम क्वालिटी का हीरा है। इसके पूर्व एक मजदूर को एक सप्ताह के अंदर दो उज्जवल किस्म के हीरे सिरस्वाहा उथली खदान में मिले थे। इसके अलावा एक महिला को भी जैम क्वालिटी का हीरा तीन दिन पूर्व सिरस्वाहा में ही मिला था। लेकिन शुक्रवार को मिला हीरा उक्त सभी हीरों से कीमत व वजन में अधिक है।

Related Topics

Latest News