CORONA : भोपाल में मिले 12 नए पॉजिटिव मरीज ,आंकड़ा 75 पर पहुंचा ,एक मरीज कटनी में

 
CORONA : भोपाल में मिले 12 नए पॉजिटिव मरीज ,आंकड़ा 75 पर पहुंचा ,एक मरीज कटनी में

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार सुबह भोपाल में 12 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जो सभी स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के हैं। इसमें एक कटनी के कैमोरे के रहने वाले कर्मचारी भी हैं, जिन्होंने हाल ही में अपने माता-पिता को भोपाल से घर भेजा था। इसके बाद कटनी में भी टोटल लॉकडाउन कर दिया गया है।

उधर उज्जैन जिले के नागदा में भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। कोरोना वायरस मरीजों के मामले में इंदौर देश में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है, यहां अब तक 151 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। उधर कल भोपाल में पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रासुका लगाने के निर्देश दिए हैं। सीएम आज अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन खोलने को लेकर निर्णय लिया जाएगा। माना जा रहा है जिन जिलों में कोरोना के मरीज नहीं मिले हैं, वहां शर्तों के आधार पर लॉकडाउन खोला जाएगा। उधर विदिशा के सिंरोज और गंज बासौदा में घर-घर की जाएगी जांच। 

Related Topics

Latest News