MP में 29 जून से कॉलेज की परीक्षाओं के बाद 1 सितंबर से होंगे कॉलेज में प्रवेश, वहीं 1 अक्टूबर से नियमित रुप से शुरू होंगी कॉलेज की कक्षाएं

 
MP में 29 जून से कॉलेज की परीक्षाओं के बाद 1 सितंबर से होंगे कॉलेज में प्रवेश, वहीं 1 अक्टूबर से नियमित रुप से शुरू होंगी कॉलेज की कक्षाएं

कोरोना वायरस व इसके बाद संक्रमण रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के चलते पूरे मध्यप्रदेश में कॉलेज की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी। अब इन परीक्षाओं के आयोजन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। ताजा आदेश के मुताबिक 29 जून से कॉलेज की परीक्षाएं होगी तो 1 सिंतबर से प्रवेश प्रक्रिया के साथ 1 अक्टूबर से कॉलेज नियमित रुप से खुलना शुरू होंगे। इसके लिए मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए है। 
इन कक्षाओं की होना है परीक्षा

जारी आदेश के अनुसार निजी विश्व विद्यालय में स्नातक के साथ स्नाकोत्तर कक्षाओं की परीक्षाएं होना शेष है। यह परीक्षाएं 29 जून से लेकर 31 जुलाई के बीच होगी। परीक्षाएं ऑफ लाइन मोड याने की पेन पेपर स्तर पर ली जाएगी। याने की ऑनलाइन परीक्षाएं की सुविधा नहीं रहेगी। इसके अलावा स्नातक प्रथम, द्वितीय वर्ष, स्नाकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर सहित अन्य विषय की परीक्षाएं स्थानीय स्तर पर स्थिति सामान्य होने पर ही होगी।

इन नियम का कराएंगे पालन

इन परीक्षा के दौरान सामाजिक दूरी याने की सोशल डिस्टेङ्क्षसग का पालन करना अनिवार्य होगा। इसकी जवाबदारी परीक्षा का आयोजन करने वाले निजी महाविद्यालय व शासकीय महाविद्यालय की होगी। स्नातक कक्षाओं के प्रथम व द्वितीय वर्ष या सेमेस्टेर सहित स्नातकोत्तर कक्षाओं के द्वितीय वर्ष में प्रवेश या सेमेस्टर में प्रवेश 1 सितंबर से शुरू होगा। इसके अलावा नियमित रुप से कक्षाओं की शुरुआत 1 अक्टूबर से इसी वर्ष से होगी।

इन्होंने जारी किए है आदेश

उच्च शिक्षा विभाग के अवर सचिव वीएस भलावी ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए है। इस आदेश में कोविड 19 के अंतर्गत विश्व विद्यालय की परीक्षा व अकादमिक कैलेंडर के लिए 25 मई को हुई बैठक के बाद लिए गए निर्णय का हवाला दिया गया है। हालांकि इसमे यह बड़ी बात शामिल की गई है कि स्थानीय स्तर पर परिस्थितियां सामान्य होने पर ही परीक्षा का आयोजन किया जाए।

MP में 29 जून से कॉलेज की परीक्षाओं के बाद 1 सितंबर से होंगे कॉलेज में प्रवेश, वहीं 1 अक्टूबर से नियमित रुप से शुरू होंगी कॉलेज की कक्षाएं


MP में 29 जून से कॉलेज की परीक्षाओं के बाद 1 सितंबर से होंगे कॉलेज में प्रवेश, वहीं 1 अक्टूबर से नियमित रुप से शुरू होंगी कॉलेज की कक्षाएं



Related Topics

Latest News