REWA : गोविंदगढ़ मार्ग हुआ बद से बदतर ,जोखिम से भरा राहगीरों का सफर ,आये दिन होती है दुर्घटनाएं : जिम्मेदार विभाग बने मौन : व्यवस्था हुई लाचार

 
REWA : गोविंदगढ़ मार्ग हुआ बद से बदतर ,जोखिम से भरा राहगीरों का सफर ,आये दिन होती है दुर्घटनाएं : जिम्मेदार विभाग बने मौन : व्यवस्था हुई लाचार

रीवा। शहर के भीतर से गुजरने वाले स्टेट हाइवे-9 की हालत बद से बदतर होती जा रही है। हैरान करने वाली बात यह है कि कच्ची सड़क से भी ज्यादा दुर्गति स्टेट हाइवे-9 की हो गई है। जिसके कारण यहां से गुजरने वाले राहगीरों का सफर जोखिम भरा हो गया है। आए दिन इस मार्ग में लोग गंभीर हादसों का शिकार हो रहे हैं मगर जिम्मेदार विभाग सड़क की मरम्मत की तरफ ध्यान ही नहीं दे रहा है।

छुहिया घाटी का भी यही हाल
ज्ञात हो कि इस मार्ग से शहडोल, अमरपाटन, सतना के लिए बसें चलती हैं और कई प्रांतों से ट्रकों की आवाजाही बनी रहती है। हालांकि लॉक डाउन में फिलहाल सार्वजनिक परिवहन नहीं चल रहे हैं। गोविंदगढ़ के बाद छुहिया घाटी जैसी खतरनाक मोड़ों पर भी सड़कें चूर हो गई हैं। जगह-जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं। जिनसे सड़क के छोर घिसते जा रहे हैं। जिस वजह से उससे निकलने वाली डस्ट पूरे मार्ग में फैली हुई है।

REWA : गोविंदगढ़ मार्ग हुआ बद से बदतर ,जोखिम से भरा राहगीरों का सफर ,आये दिन होती है दुर्घटनाएं : जिम्मेदार विभाग बने मौन : व्यवस्था हुई लाचार


अमिलकी की सर्विस लेन में आए दिन हो रही दुर्घटनाएं
ज्ञात हो कि ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन के लिए रीवा और गोविंदगढ़ के बीच में पड़ने में ग्राम अमिलकी के करीब ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। जिसकी करीब दोनों तरफ डेढ़ किलोमीटर की सर्विस लेन से गुजरने में ही राहगीरों की हालत पस्त हो जाती है। गत दिवस लकड़ी से भरा ट्रक ऊबड़-खाबड़ सड़क के कारण पलट गया। वहीं दो पहिया वाहन चालकों के लिए सर्विस लेन से गुजरना जान से खेलने के बराबर हो गया है।

पुनर्निर्माण की जरूरत
रीवा से गोविंदगढ़ और सीधी तक जाने वाले स्टेट हाइवे-9 का पुनर्निर्माण करने की जरूरत है। मगर लोक निर्माण विभाग इस जरूरी सड़क के निर्माण से परहेज कर रहा है। वहीं शासन से भी अब तक गोविंदगढ़ रोड के पुनर्निर्माण तो क्या बल्कि मरम्मत के कार्य के लिए भी पहल नहीं की गई है।


Related Topics

Latest News