काेराेना से मुक्ति के लिए तपती धुप में नतमस्तक हुए SP साहब : सोशल मीडिया में फोटो वायरल

 
काेराेना से मुक्ति के लिए तपती धुप में नतमस्तक हुए SP साहब : सोशल मीडिया में फोटो वायरल

शनिवार को मंदिर के सामने से गुजरे तो बाबा के समक्ष माथा टेका।


उज्जैन. उज्जैन जिले में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना के कहर को देखते हुए कुछ दिन पहले सरकार ने जिले के कलेक्टर और एसपी का तबादला कर दिया था। जिल का नया एसपी मनोज सिंह क बनाया गया है। नए एसपी मनोज सिंह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल तस्वीर में मनोज सिंह महाकाल मंदिर के सामने तेज धूप में सड़क पर नतमस्तक हो गए हैं। थोड़ी देर रुक कर उन्होंने महाकाल को प्रणाम किया और आगे बढ़ गए।

काेराेना से मुक्ति के लिए तपती धुप में नतमस्तक हुए SP साहब : सोशल मीडिया में फोटो वायरल

एसपी मनोज सिंह ने उज्जैन में पदभार ग्रहण करने से पहले भी मनोज सिंह ने मंदिर के बाहर से ही महाकाल का आर्शीवाद लिया था। उसके बाद काम संभाला था। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों के बारे में कहा जा रहा है कि यह 23 मई की है।

महाकाल को किया प्रणाम
उज्जैन एसपी मनोज सिंह 23 मई को महाकाल मंदिर के पास से गुजर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मंदिर के सामने अपनी गाड़ी रोकी। गाड़ी में ही अपना जूता उतारा और तपती सड़क पर चल दिए। उसके बाद वह मंदिर के सामने पहुंच गए। मंदिर के सामने खड़े होकर उज्जैन एसपी ने पहले महाकाल का प्रणाम किया।

काेराेना से मुक्ति के लिए तपती धुप में नतमस्तक हुए SP साहब : सोशल मीडिया में फोटो वायरल

महाकाल मंदिर के समाने हुए नतमस्तक 
प्रणाम करने के बाद उज्जैन एसपी मनोज सिंह मंदिर के सामने नतमस्तक हुए। उनकी यही तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल है। तस्वीर वायरल होने के बाद उज्जैन एसपी ने कहा है कि उन्होंने महाकाल से जिले को कोरोना फ्री करने के लिए प्रार्थाना की है। कोरोना संक्रमण की वजह से उज्जैन रेड जोन में आता है। वहीं, शहर में लगातार संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है।

मंदिर है बंद
वहीं, लॉकडाउन की वजह से मंदिर बंद है। ऐसे में एसपी ने नियम का भी पालन किया है। वह एक साधारण व्यक्ति की तरह बाहर से महाकाल को नमन किया है।


Related Topics

Latest News