REWA : IG रीवा ने पैर छुए और चरण स्पर्श बोलने पर लगाई रोक, बोले करो गुड मॉर्निंग ,नहीं तो होगी कार्यवाही

 
REWA : IG रीवा ने पैर छुए और चरण स्पर्श बोलने पर लगाई रोक, बोले करो गुड मॉर्निंग ,नहीं तो होगी कार्यवाही

रीवा । पीएचक्यू के आदेश के बाद आईजी रीवा चंचल शेखर ने आदेश जारी कर कहा कि कहा टेलिफोन पर चर्चा के दौरान कोई भी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी किसी को चरण स्पर्श या प्रणाम नहीं करेगा। उसके स्थान पर गुड मॉर्निंग, गुड इवनिंग किया जाएगा। साथ ही उन्होंने आदेश में कहा है कि अगर इस तरह की शिकायत मिलती है या किसी माध्यम से जानकारी मिलती है तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

APSU में परीक्षा के लिए विलंब शुल्क के साथ 27 तक जमा होंगे आवेदन

ज्ञात हो कि उक्त आदेश उस समय जारी हुआ है जब पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर साफ तौर पर अपने अधिकारी व कर्मचारियों को अवगत कराया था कि किसी भी राजनीतिक व्यक्ति से सीधे पत्राचार नहीं किया जाए। साथ ही ट्रांसफर या पोस्टिंग में किसी भी प्रकार का राजनीतिक दखल न कराने की सिफारिश की गई थी। इतना ही नहीं पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी हुए पत्र में आईजी स्तर के अफसरों का कद बढ़ाते हुए अनुशंसा करने की बात भी कही गई थी।


REWA : IG रीवा ने पैर छुए और चरण स्पर्श बोलने पर लगाई रोक, बोले करो गुड मॉर्निंग ,नहीं तो होगी कार्यवाही


गौरतलब है कि नवंबर 2019 में तकरीबन 50 पुलिस कर्मचारियों ने पुलिस विभाग के मुखिया को अवगत कराया था कि उनके द्वारा अपने अफसर को चरण स्पर्श नहीं किया गया तो उन्हें या तो लाइन भेज दिया गया या फिर उनका तबादला करा दिया गया।

जिसके बाद से ही लगातार इस बात का कयास लगाया जा रहा था कि मैदानी स्तर पर कुछ तब्दीली कराने पर पुलिस मुख्यालय विचार कर रहा है। हालांकि शुरुआत राजनैतिक हस्तक्षेप से हुई, लेकिन अब मुख्यालय के आदेश पर आईजी स्तर के अधिकारी आदेश जारी कर एक बार फिर पुलिस विभाग में समानता लाने का प्रयास कर रहे हैं।

REWA NEWS MEDIA पढ़े ताजा ख़बरें, अभी Like करें और हमसे जुड़ें
रीवा, सिरमौर ,सेमरिया ,मनगवा, देवतलाब, मऊगंज ,गुढ व त्यौथर क्षेत्र की हर खबर सिर्फ   रीवा  न्यूज़ मीडिया पर : VISIT NOW : www.Rewanewsmedia.com

Related Topics

Latest News