REWA : चक्रवाती तूफान निसर्ग का असर : निगम प्रशासन की खुली पोल ,जलभराव की चपेट में रीवा शहर

 
REWA : चक्रवाती तूफान निसर्ग का असर : निगम प्रशासन की खुली पोल ,जलभराव की चपेट में रीवा शहर

रीवा. सुपर चक्रवाती तूफान निसर्ग का असर आज गुरुवार को जिले में दिखाई दिया। सुबह से शुरू बारिश रात तक रूक रूककर होती रही । जून के पहले सप्ताह में सावन सी झड़ी लगने से तपन गायब हो गई । आज का दिन सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा । जेठ के महीने में इस तरह की बारिश पहले कभी नहीं हुई है । 

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि महाराष्ट्र में सुपर चक्रवाती ने प्रवेश किया है । इससे प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है । दो तीन दिनों से आसमान में बादल छाए हुए थे , मौसम के बदलते मिजाज का असर तापमान पर पड़ा है । जिससे आने वाले दिनों में यहीं स्थिति बनी रहेगी ।

REWA : चक्रवाती तूफान निसर्ग का असर : निगम प्रशासन की खुली पोल ,जलभराव की चपेट में रीवा शहर

शहर में हुई पहली बारिश ने नगर निगम प्रशासन के उन दावों की पोल खोल दी है , जिसमें जलभराव से बचाव की तैयारियां किए जाने का दावा किया जा रहा था । करीब घंटेभर की बारिश से शहर का बड़ा हिस्सा जलभराव की चपेट में आ गया । लोगों के घरों के भीतर पानी घुसने लगा , इसकी सूचनाएं अलग - अलग माध्यमों से नगर निगम के अधिकारियों तक पहुंची लेकिन किसी ने लोगों को राहत के लिए बाहर निकलने की जरूरत नहीं समझी । सूचनाएं देने के बाद अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया जाता रहा कि व्यवस्था करा रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं किया गया । लगातार देर रात तक बारिश का दौर चलता रहा और लोग परेशान होते रहे । 

REWA : चक्रवाती तूफान निसर्ग का असर : निगम प्रशासन की खुली पोल ,जलभराव की चपेट में रीवा शहर

बारिश भी तेज थी जिसकी वजह से बाजार क्षेत्र से लेकर आवासीय कॉलोनियों के हिस्सों तक सड़कों पर पानी भरा रहा । इसके पहले भी बरसात होती रही है और मोहल्लों में जलभराव होता रहा लेकिन नगर निगम के अधिकारी जब स्वयं मौके पर पहुंचते थे तो अमला भी सक्रिय हो जाता था लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ । खुद के संसाधनों से ही देर रात तक लोग समस्या का समाधान करने में जुटे रहे ।

REWA : चक्रवाती तूफान निसर्ग का असर : निगम प्रशासन की खुली पोल ,जलभराव की चपेट में रीवा शहर

Related Topics

Latest News