INDORE : एक हजार से अधिक इलाकों में पहुंचा कोरोना संक्रमण : अब तक 139 इलाके बन चुके कोरोना HOTSPOT

 
INDORE : एक हजार से अधिक इलाकों में पहुंचा कोरोना संक्रमण : अब तक 139 इलाके बन चुके कोरोना HOTSPOT   इंदौर।  कोरोना संक्रमण इंदौर जिले के एक हजार से अधिक इलाकों में पहुंच चुका है। संक्रमण की शुरुआत में रानीपुरा, टाटपट्टी बाखल, चंदन नगर व खजराना को हॉट स्पॉट माना जा रहा था, लेकिन अब ये इलाके संक्रमित मरीजों की संख्या में अन्य इलाकों से पीछे छूट गए हैं। कई नए इलाके सामने आ चुके हैं जहां कोरोना संक्रमण तेजी से फैला है। इनमें 27 जुलाई तक मालवा मिल क्षेत्र से सबसे अधिक 281 मरीज मिले हैं। दूसरे नंबर पर खजराना क्षेत्र है जहां से 246 मरीज मिले। प्रशासनिक स्तर पर दस से अधिक मरीज मिलने वाले क्षेत्रों को हॉट स्पॉट माना गया है। इस मान से शहर में अब तक 139 कोरोना हॉट स्पॉट बन चुके हैं। 277 ऐसे क्षेत्र हैं जहां 5 से 10 के बीच संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं पांच से कम मरीज मिलने वाले 682 क्षेत्र सामने आए हैं।

24 मार्च को पांच कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद लगातार यह संख्या बढ़ती जा रही है। शहर सहित जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से 27 जुलाई तक 6985 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। शुरुआत के एक माह में कोरोना संक्रमण का दायरा सात से आठ क्षेत्रों में ही सबसे अधिक रहा। इसके बाद यह शहर के अन्य हिस्सों में भी फैला। संक्रमण का यह दौर लॉकडाउन के समय सबसे अधिक रहा जिसमें मल्हारगढ़, मालवा मिल से क्षेत्र दायरे में आते गए। एक हजार इलाकों में से दो इलाके ऐसे हैं जहां 200 से अधिक मरीज मिले हैं। पांच इलाकों में सौ से अधिक, जबकि 15 इलाकों में 50 से 100 के बीच मरीज मिले हैं।

Related Topics

Latest News