आबकारी विभाग समस्त राज्यों में करेगी 70 हजार से अधिक पदों पर भर्ती? जानिए वायरल मैसेज की सच्चाई

 
आबकारी विभाग समस्त राज्यों में करेगी 70 हजार से अधिक पदों पर भर्ती? जानिए वायरल मैसेज की सच्चाई

नई दिल्ली: कोरोना काल में सोशल मीडिया पर कई तरह के फर्जी मैसेज वायरल किए जा रहे हैं। फर्जी मैसेज के जरिए कई दावे किए जाते हैं, लेकिन जांच में ये दावे फर्जी साबित होते हैं। इसी तरह इन दिनों एक और मैसेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि आबकारी विभाग ने समस्त राज्यों में 70,000 से अधिक नियुक्तियां निकाली हैं। लेकिन पीआईबी ने इस दावे को खारिज कर दिया है।

इस शहर में व्यापारी संघ ने आज से किया एक सप्ताह का सेल्फ LOCKDOWN 

पीआईबी ने इस वायरल मैसेज की सत्यता की जांच की है, जिसके बाद यह पाया है कि यह फर्जी दावा है। साथ ही कहा है कि सरकार द्वारा ऐसी किसी नियुक्ति की घोषणा नहीं की गई है।


Related Topics

Latest News