MP : आज CM शिवराज का टीकाकरण कार्यक्रम : दो जिलों का करेंगे दौरा, इस शहर में वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए 7 केंद्र

 

MP : आज CM शिवराज का टीकाकरण कार्यक्रम : दो जिलों का करेंगे दौरा, इस शहर में वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए 7 केंद्र

भोपाल। देश में आज से दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरु होने जा रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान सुबह 10.30 बजे पहुंचेंगे हमीदिया अस्पताल पहुंचेंगे उनके साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी उपस्थित रहेंगे।

आज दुनिया के सबसे बड़े COVID-19 के टीकाकरण अभियान का CM शिवराज- PM नरेंद्र मोदी को संबोधन करते सिंगरौली से इस अभियान की करेंगे शुरुआत

अस्पताल में टीकाकरण कार्यक्रम में उपस्थित रहने के अलावा क्ग् शिवराज सिंह चौहान आज कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

MP के मंडला जिले में डायनासोर के जीवाश्म मिलने का दावा : 6.5 करोड़ साल पुराना है डायनासोर का अंडा

क्ग् शिवराज आज सिंगरौली, शहडोल का भी दौरा करेंगे। क्ग् शिवराज सिंगरौली में कोविड वैक्सीन टीकाकरण का शुभारंभ करेंगे। सीएम यहां स्थानीय कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। सीएम शिवराज दोपहर 2.45 बजे शहडोल पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। रात 7 बजे रेत ठेकेदारों से भी चर्चा करेंगे ।

 15 साल में प्रजनन योग्य लड़कियां, टंच माल, आइटम... इन बेतुके बोल से विवादों में आएं दिग्गज कांग्रेसी

पूरे प्रदेश के साथ जबलपुर में भी कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हो रही है। रिटायर्ड स्वास्थ्य संचालक डॉ केके शुक्ला को पहला टीका लगाया जाएगा। जबलपुर में 7 टीकाकरण केंद्र बनाए गए है। जिला अस्पताल, मेडिकल अस्पताल, रेलवे अस्पताल में टीकाकरण किया जाएगा। वहीं जिले में स्थित पनागर, सिहोरा, शहपुरा, कटंगी अस्पतालों में भी टीकाकरण अभियान शुरु किया गया है।

Related Topics

Latest News