SATNA : पवित्र नगरी चित्रकूट में गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा गया, 2 दर्जन से अधिक गोवंश मृत अवस्था मे मिले

 

SATNA : पवित्र नगरी चित्रकूट में गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा गया, 2 दर्जन से अधिक गोवंश मृत अवस्था मे मिले

सतना। सतना जिले में मवेशियों की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर मवेशियों को तस्करी कर उत्तर प्रदेश ले जाता हुआ एक ट्रक पकड़ा गया है। जिले के नयागांव थाना अंतर्गत चित्रकूट यूपी की तरफ जा रहा ट्रक मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रात दो बजे के करीब पकड़ा। ट्रक में 2 दर्जन से अधिक गोवंश लदे हुए थे। इनमें से तीन गोवंश मृत अवस्था में मिले हैं। जानकारी अनुसार नयागांव थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि ट्रक में मवेशियों की तस्करी कर उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा है। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने यूपी बॉर्डर के पहले ही ट्रक पकड़ लिया। जैसे ही पुलिस कार्रवाई हुई तो ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।

तलवारों से लैस तीन बदमाशों ने लॉकर तोड़कर 30 हजार की लूट की वारदात को दिया अंजाम

पुलिस ने सभी गोवंशों को अस्थाई गौशाला रजौला पहुंचाया दिया है। कार्रवाई के दौरान एसडीओपी चित्रकूट व नयागांव थाना पुलिस मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि तस्करों द्वारा गोवंश से लदे ट्रक की पायलेटिंग कार से की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान तस्कर भी कार सहित फरार हो गए। गोवंश तस्करी की सूचना के बाद मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ता व स्थानीय लोग भी पहुंच गए। जिसके बाद घंटों हंगामे की स्थिति बनी रही।

उचेहरा स्टेशन में होगा रीवा-हबीबगंज रेवांचल स्पेशल व रीवा-जबलपुर इंटरसिटी का स्टॉपेज

नागपुर, जबलपुर से हो रही तस्करी

जानकारी अनुसार मवेशियों की तस्करी जबलपुर और नागपुर से की जा रही है। जो कि कटनी-सतना के रास्ते होते हुए उत्तर प्रदेश मवेशियों को पहुंचाया जाता है। पुलिस को इस तस्करी की पूरी जानकारी रहती है लेकिन मुखबिर की सूचना का इंतजार किया जाता है। अगर पुलिस की सख्ती रोजाना दिखे तो मवेशियों की तस्करी पर लगाम लगाया जा सकता है।

अब सिर्फ दिन में ही ATM से निकाल सकेंगे पैसा, रात के समय रहेंगे बंद : एडवाइजरी हुई जारी


LIKE करें रीवा न्यूज़ मीडिया का OFFICIAL PAGE पढ़ें ताजा खबरें 

हमारी लेटेस्ट खबरों से अपडेट्स रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

FACEBOOK PAGE INSTAGRAMGOOGLE NEWS ,TWITTER

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ जुड़े हमसे

विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें 7694943182,6262171534

Related Topics

Latest News