MP : माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12 की बोर्ड परीक्षाएं पुराने पैटर्न के आधार पर करवाने का किया फैसला

 

    MP : माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12 की बोर्ड परीक्षाएं पुराने पैटर्न के आधार पर करवाने का किया फैसला

जबलपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12 की बोर्ड परीक्षाएं पुराने पैटर्न के आधार पर करवाने का फैसला किया है। अभी तक ये परीक्षा नए पैटर्न में होने का निर्णय लिया गया था लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग ने विशेष शक्तियों का प्रयोग करते हुए नियमों में बदलाव कर दिया है। ज्ञात हो कि कोविड-19 के बीच लंबे लॉकडाउन से कक्षाएं प्रभावित हुई है। स्कूल बंद थे जिस वजह से कक्षाएं नहीं संचालित हुई है। इस दौरान माध्यमिक शिक्षा मंडल वर्ष 2021 में होने वाली परीक्षा के प्रश्न पत्र को आनलाइन,साफ्ट कापी में प्रेषण, ब्लू प्रिंट एवं मूल्यांकन पद्यति से कराने का निर्णय किया था। इसे शिक्षाविदों ने भी अव्यावहारिक माना था वहीं सरकार भी इसके पक्ष में नहीं थी। इस वजह से माध्यमिक शिक्षा मंडल अधिनियम की धारा 9 ,4 एवं 5 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए राज्य शासन ने इस बदलाव को निरस्त किया है। अब मा​ध्यमिक शिक्षा मंडल की वर्ष 2020—21 होने वाली परीक्षा पूर्व वर्षो के अनुसार आयोजित की जाएगी। इसमें प्रश्न पत्र मुद्रण, ब्लू प्रिंट एवं मूल्यांकन पद्विति को पूर्व की भांति रखा गया है।

पढ़ाई हुई नहीं बिगड़ते नतीजे 

बीच सत्र में परीक्षा का पैटर्न बदलने से कई विद्यार्थी परेशान थे। शिक्षाविदों का भी मानना है कि माशिमं का बीच सत्र में नया प्रयोग करना उचित नहीं है। विद्यार्थी भ्रमित हो रहे हैं। पहले ही उनके पास अध्ययन करने के लिए कम वक्त मिला है ऐसे में पैटर्न बदलने से उनके नतीजे प्रभावित हो सकते हैं। पिछले दिनों माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड बैठक में भी स्कूल प्राचार्यो ने परीक्षा के नए पैटर्न लागू करने को लेकर आपत्ति जताई थी।


रीवा की सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबरें 

पिता से रुपये ऐंठने स्वयं के अपहरण की पुत्र ने रची कहानी, SP रीवा ने ऐसे किया खुलासा

खेत में मिली महिला की छत-विछत हालत में लाश, रेप के बाद हत्या का आरोप












लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए REWA NEWS MEDIA  फेसबुक पेज लाइक करें

Related Topics

Latest News