MP : सिंगरौली में छापा मारकर गिरफ्तार हुआ 10 लाख का इनामी अपराधी चंदन सुनार , कई वर्षों से सिंगरौली के बैढ़न में नाम बदलकर था छुपा : 60 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज

 

MP : सिंगरौली में छापा मारकर गिरफ्तार हुआ 10 लाख का इनामी अपराधी चंदन सुनार , कई वर्षों से सिंगरौली के बैढ़न में नाम बदलकर था छुपा : 60 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज

सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से बुधवार को बिहार के शातिर अपराधी चंदन सुनार को पश्चिम बंगाल की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चंदन कई वर्षों से सिंगरौली के बैढ़न में नाम बदलकर रह रहा था। पुलिस के मुताबिक देश के कई प्रान्तों में हुई बड़ी वारदातों में वह शामिल रहा है। चंदन पर अलग-अलग राज्यों ने दस लाख रुपये का इनाम घोषित था। उसके ऊपर बिहार सहित अन्य राज्यों में 60 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।

एक बार फिर से सोने और चांदी की कीमतों में आई गिरावट : ये हुई कीमतें

बैढ़न के थानाध्यक्ष अरुण पांडेय ने बताया कि चंदन सुनार बिहार के हाजीपुर जिले का मूल निवासी है। वर्ष 2002-03 से वह हाजीपुर में रहकर पढ़ाई करता था तभी वह अपराध की दुनिया में आया। उसने हत्या एवं अपहरण जैसी कई संगीन वारदातों को अंजाम दिया। 2006 से 2011 तक रांची हाजीपुर एवं पटना स्थित बेऊर जेल में बंद रहा। जेल से छूटने के बाद चंदन सुनार अपनी पहचान छिपाने, काम की तलाश में सिंगरौली आ गया। सिंगरौली में छोटी-मोटी ठेकेदारी करने लगा एवं जीपी पैलेस होटल का संचालन करने लगा। होटल का संचालन वह चंद्रमोहन के नाम से करता था। पुलिस के मुताबिक बीते कई वर्षों से यहां बैढ़न में नाम बदलकर रह रहा था।

चरित्र शक के चलते पति ने पत्नी की हथेली और पंजे को फरसे से काटा, डॉक्टर्स ने ऑपरेशन कर हथेली जोड़ी, पैर की प्लास्टिक सर्जरी

हैरानी की बात यह है कि स्थानीय पुलिस को इस शातिर अपराधी की बिलकुल खबर नहीं लगी। पश्चिम बंगाल की पुलिस सिंगरौली पहुंची तो इसका खुलासा हुआ। चंदन ने सिंगरौली में भी व्यापारी और नेताओं से लेकर अधिकारियों के बीच भी अच्छी खासी पैठ बना ली थी ।

कुटुंब न्यायालय में एक शिक्षक ने पत्नी का भरण पोषण बंद करने की गुहार लगाई है : शिकायतों से नौकरी गई, लाकडाउन से कमाई भी बंद

अपहरण के बाद वसूली थी 2.60 करोड़ की फिरौती अपराध के जगत में चंदन सुनार के नाम से पहचान बनाने वाले चंदन कुमार उर्फ चंदन सुनार उर्फ चंद्रमोहन को पश्चिम बंगाल क्राइम ब्रांच की पुलिस की लम्बे समय से तलाश रही थी। सटीक सूचना पर बुधवार को उसके घर गनियारी पर कोतवाली पुलिस बैढ़न के साथ छापा मारकर गिरफ्तार किया गया। 

युवक ने Amazon को लगाया 17 लाख का चूना, ऑर्डर कैसिंल कर वापस करता था नकली सामान

पश्चिम बंगाल की क्राइम ब्रांच को इसकी तलाश थाना सालनपुर जिला पश्चिम बर्दवान में हुए एक अपहरण के एक मामले में थी। इस प्रकरण में आरोपियों द्वारा तेजपाल सिंह, एवं उसके ड्राइवर का अपहरण किया गया था तथा फिरौती के रूप में करीबन 2 करोड़ 60 लाख रुपए वसूले गए थे। उक्त प्रकरण में अबतक बंगाल पुलिस द्वारा छह आरोपियो की गिरफ्तारी की जा चुकी है। गिरफ्तार बदमाश का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। इसके लिए बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल उत्तर प्रदेश की पुलिस से मदद ली जा रही है।


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या गूगल न्यूज़ या ट्विटर पर फॉलो करें. www.rewanewsmedia.comपर विस्तार से पढ़ें  मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और अन्य ताजा-तरीन खबरें

विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें  7694943182, 6262171534

Related Topics

Latest News