REWA : आज किसान महापंचायत में राकेश टिकैत सहित कई नेता होंगे शामिल

 

REWA : आज किसान महापंचायत में राकेश टिकैत सहित कई नेता होंगे शामिल

रीवा। संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक शिव सिंह एडवोकेट ने बताया कि तीनों कृषि विरोधी काले कानूनों की वापसी एवं एमएसपी की लिखित गारंटी को लेकर विगत 3 माह से दिल्ली की 6 सीमाओं के साथ पूरे देश का किसान आंदोलन पर है। मध्य प्रदेश के रीवा संभाग मुख्यालय करहिया मंडी में विगत 70 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है। धरना स्थल पर ही किसान महापंचायत को संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत सहित अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी अमराराम एवं जसविंदर सिंह कुल हिंद किसान सभा पंजाब के महासचिव मेजर सिंह पुन्नाोवाल भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव राजपाल शर्मा एवं उपाध्यक्ष चौधरी बलराम सिंह लंबरदार खेत मजदूर यूनियन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाषिनी अली एवं महासचिव विक्रम सिंह अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अरविंद श्रीवास्तव जनक राठौर सहित प्रादेशिक संगठनों के नेता रीवा संभाग मुख्यालय पर 14 मार्च को शिरकत कर दोपहर 12 बजे से किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे ।

 चौधरी राकेश टिकैत फ्लाइट से पश्चिम बंगाल से चलकर प्रयागराज के रास्ते रीवा पहुंचेंगे। अन्य नेता ट्रेन से पहुंचेंगे किसान महापंचायत उपरांत सभी नेता किसानों से मुलाकात करेंगे। किसान महापंचायत को लेकर करहिया मंडी रीवा में सभा स्थल की तैयारी व्यापक स्तर पर चल रही है। किसान नेताओं ने सभा स्थल का निरीक्षण कर चाक-चौबंद व्यवस्था की रणनीति तैयार किया । धरने के 70 वें दिन फौजी रमेश पटेल की अगुवाई में दिया गया धरना संचालन किसान नेता रामजीत सिंह ने किया। धरने में प्रमुख रूप से भैयालाल त्रिपाठी मास्टर, बुद्धसेन पटेल, गया प्रसाद मिश्रा, रामायण सिंह, रामनारायण कोररिया, कुंवर सिंह किसान, सुब्रत मणि शोभनाथ कुशवाहा, धीरेश सिंह गहरवार, एडवोकेट गिरिजेश सिंह सेंगर, उमेश सिंह, लक्ष्मण सिंह गणेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

किसान महापंचायत में शामिल होने संगठनों से अपील

संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक शिव सिंह एडवोकेट ने बताया कि 14 मार्च को दोपहर 11 बजे करहिया मंडी रीवा में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है। जिसमें राष्ट्रीय किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत सहित अन्य राष्ट्रीय नेता शिरकत करने आ रहे हैं। श्री सिंह ने जिले एवं संभाग के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों मीसाबंदियों, संगठनों बुद्धिजीवियों अधिवक्ताओं जन संगठनों के प्रमुखों व्यापारी संगठनों समाजसेवी संगठनों महिला संगठनों मजदूर संगठनों सीटू यूनियन छात्र संगठनों सामाजिक संगठनों सहित सभी नागरिकों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।

Related Topics

Latest News