REWA : नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही : UP से MP आ रही टवेरा कार से 1.88 लाख रुपए की 14 पेटी कफ सिरप की जप्त, तीन शातिर तस्कर गिरफ्तार

 

REWA : नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही : UP से MP आ रही टवेरा कार से 1.88 लाख रुपए की 14 पेटी कफ सिरप की जप्त, तीन शातिर तस्कर गिरफ्तार

रीवा पुलिस ने नशे के खिलाफ शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। सूत्रों की मानें तो यूपी की ओर से एमपी की तरफ 1600 शीशी लाई जा रही मादक सामग्री के तस्करी की सूचना मुखबिर से मिली थी। मुखबिर के बताए अनुसार वरिष्ठ ​अधिकारियों को अवगत कराते हुए हाईवे में नाकाबंदी कर दी।

जैसे ही खाकी कलर की टवेरा कार आते दिखी वैसे ही पुलिस ने घेराबंदी कर रोक लिया। वाहन की तलाशी में अंदर से तीन शातिर तस्कर पकड़ में आए है। जिनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इधर हनुमना पुलिस जब्त 14 पेटी कफ सिरप की कीमत 1.88 लाख रुपए बताई है।

पेट्रोलिंग टीम ने पकड़ा

हनुमना थाना प्रभारी शैल यादव ने बताया कि 22 नवंबर की रात एक मुखबिर से अवैध तस्करी की जानकारी ​आई थी। सूचनाकर्ता ने कहा था कि कार क्रमांक MP 19 T 3217 में उप्र के मिर्चापुर से अवैध नशीली कफ सिरप हनुमना तरफ लाई जाने वाली है। जिसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल हाईवे पेट्रोलिंग पर रवाना टीम को कार्रवाई के निर्देश​ दिए।

तीनों को भेजा जेल

पुलिस पार्टी द्वारा तत्काल घेराबंदी कर उक्त वाहन को मसूरिहा हाईवे बाईपास ब्रिज के नीचे रोक लिया। वाहन के अंदर देखा गया तो तीन लोग बैठे थे। जिनको गिरफ्तार कर कार की तलाशी ली तो 14 पेटी कफ सिरप मिली। तीनों के खिलाफ अपराध क्रमांक 402/21 धारा-8, 21, 22 NDPS Act. 5/13MP Drugs Con. Act के तहत कोर्ट में पेश किया था। जिनको केन्द्रीय जेल रीवा भेज दिया गया है।

ये आरोपी आए पकड़ में

पुलिस की पकड़ में आए आरोपियों में मो. शकील पुत्र मो. मुस्तफा (30) निवासी वार्ड क्रमांक 8 रायपुर कर्चुलियान, मो. इस्लाम पुत्र अब्दुल सलाम (35) निवासी अम्बेडकर नगर थाना समान, मो. शाहिद पुत्र अब्दुल कयूम (32) निवासी वार्ड क्रमांक 13 नागौद जिला सतना शामिल है। पुलिस का दावा है कि मो. शकील शातिर अपराधी है। जिसके खिलाफ रायपुर कर्चुलियान थाने में 17 अपराध दर्ज है। वहीं समान थाने में मो. इस्लाम के खिलाफ 8 प्रकरण कायम है।

इधर 15 पेटी अवैध शराब जब्त

हनुमना पुलिस ने 15 पेटी अवैध शराब पकड़कर दूसरी कार्रवाई की है। बताया गया कि सोमवार की रात ग्राम ढाबा तिविरियान में सड़क हादसे की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को दुर्घटनाग्रस्त कार क्रमांक एमपी 15 सीए 7835 मिली। घटनास्थल की तलाश में पता चला कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से देशी मदिरा शराब का परिवहन किया जा रहा था। लेकिन हादसा होने के बाद चालक मौके से शराब सहित वाहन छोडकर फरार है। गिनती में 13 कार्टून से 650 पाव शराब मिली। वहीं 2 कार्टून की 50-50 पाव शराब खुलकर बह गई थी। इसी तरह 200 शीशी खाली मिली है। कार जब्तकर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) म.प्र. आबकारी अधि. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

Related Topics

Latest News