REWA : 10 हजार की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल ट्रेप : कोल माइंस की गाड़ियों की इंट्री के एवज में रकम मांगी

 

REWA : 10 हजार की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल ट्रेप : कोल माइंस की गाड़ियों की इंट्री के एवज में रकम मांगी

( ग्राउंड एमपी 17 ऋतुराज द्विवेदी की रिपोर्ट,रीवा। (REWA NEWS) इस वक्त रीवा से बड़ी खबर निकल कर आ रही है जहां रीवा लोकायुक्त ने सिंगरौली में दबिश देकर हेड कांस्टेबल (head constable)को 10 हज़ार की रिश्वत के साथ पकड़ा है। आपको बता दें कि कोल माइंस (coal mines) की गाड़ियों की एंट्री के एवज में मांगी थी रकम वहीं ट्रांसपोर्टर (transporter) की शिकायत के आधार पर पुलिस आरक्षक को धारा गया। 

वही जानकारी के अनुसार आवेदन के सत्यापन पर सही जांच पाई गई जिसके आधार पर आज मंगलवार की सुबह निगाहें मोड़ के पास यह कार्यवाही गई. वही भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (Prevention of Corruption Act) के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया। 

REWA : 10 हजार की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल ट्रेप : कोल माइंस की गाड़ियों की इंट्री के एवज में रकम मांगी

लोकायुक्त SP गोपाल सिंह धाकड़ ने दी जानकारी 

रीवा लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ (Lokayukta SP Gopal Singh Dhakad) ने जानकारी देते हुए बताया कि जानकी प्रसाद तिवारी (Janki Prasad Tiwari) प्रधान आरक्षक थाना नवानगर जिला सिंगरौली को 10 हज़ार की रकम के साथ पकड़ा गया है. वही कुछ दिन पहले ही ट्रांसपोर्ट उमाशंकर दुबे (Transport Umashankar Dubey) ग्राम कचनी जिला सिंगरौली ने कार्यालय पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया था जिसके आधार यह कार्यवाही गई. 

ट्रांसपोर्टर ने लगाया आरोप 

वही ट्रांसपोर्टर ने आरोप लगाते हुए बताया है कि प्रधान आरक्षक (head constable) द्वारा कोल माइंस की गाड़ियों की इंट्री के एवज में हर माह 15 हज़ार की मांग की जा रही थी वही हफ्ता न देने पर पूरा स्टाफ परेशान करता था.  

ट्रेप दिनाक : 25/01/2022

नाम आवेदक :  उमाशंकर दुबे

पता : ग्राम कचनी जिला सिंगरौली

व्यवसाय/ विभाग : ट्रांसपोटर

पद : निरंक

जिला : सिंगरौली

आरोपी : जानकी प्रसाद तिवारी प्रधान आरक्षक 85 थाना नावानगर जिला सिंगरौली

ट्रेप राशि : 10,000/-

घटना स्थल : निगाही मोड़ सिंगरौली

कार्य का विवरण : कोल माइनस की गाडियो की इंट्री के एवज में प्रतिमाह 15000 रुपय की माँग की गयी थी 

ट्रेप दल के सदस्य : उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार, निरीक्षक जियाउल हक व 12 सदस्यीय टीम

Related Topics

Latest News