REWA : दमोह स्कार्पियो हादसे में रीवा के युवक की मौत : एक गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर; रेलिंग को तोड़ते हुए 40 फीट नीचे नदी में गिरा वाहन

 

REWA : दमोह स्कार्पियो हादसे में रीवा के युवक की मौत : एक गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर; रेलिंग को तोड़ते हुए 40 फीट नीचे नदी में गिरा वाहन

रीवा। (REWA NEWS) दमोह जिले के कुम्हारी थाना अंतर्गत चील घाट के समीप रविवार की सुबह अत्यधिक कोहरे के चलते एक स्कार्पियो के अनियंत्रित हो जाने के कारण नदी में गिरने से उसमें सवार दो लोगों में से एक की मौत हो गई। जबकि एक को गंभीर हालत में दमोह की जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।

REWA : दमोह स्कार्पियो हादसे में रीवा के युवक की मौत : एक गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर; रेलिंग को तोड़ते हुए 40 फीट नीचे नदी में गिरा वाहन

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी 

दमोह जिले के कुम्हारी थाना अंतर्गत चील घाट के पुल पर रविवार को अत्यधिक कोहरा के चलते भोपाल से रीवा जा रहे स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक MP17CB4428 के अनियंत्रित हो जाने के कारण अचानक ही पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए लगभग 40 फीट नीचे नदी में गिर गया। 

REWA : दमोह स्कार्पियो हादसे में रीवा के युवक की मौत : एक गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर; रेलिंग को तोड़ते हुए 40 फीट नीचे नदी में गिरा वाहन

इसमें रीवा निवासी जिले एवं सत्र न्यायालय के अधिवक्ता कविंद्र द्विवेदी एवं वैभव तिवारी सवार थे। जिसमें एडवोकेट कविंद्र द्विवेदी की गाड़ी में ही मौत हो गई जबकि वैभव तिवारी को गंभीर हालत में तत्काल ही जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। 

REWA : दमोह स्कार्पियो हादसे में रीवा के युवक की मौत : एक गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर; रेलिंग को तोड़ते हुए 40 फीट नीचे नदी में गिरा वाहन

बताया गया है कि घटना इतनी भयंकर थी कि गाड़ी चकनाचूर हो गई और कविंद्र द्विवेदी के शव को अभी भी गाड़ी में फंसे होने के कारण नहीं निकाला जा सका। जेसीबी की मदद से गाड़ी को ऊपर लाया जा रहा है वही गंभीर रूप से घायल वैभव पुत्र वीरेंद्र कुमार तिवारी निवासी न्यू बस्ती पड़रा रीवा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

REWA : दमोह स्कार्पियो हादसे में रीवा के युवक की मौत : एक गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर; रेलिंग को तोड़ते हुए 40 फीट नीचे नदी में गिरा वाहन


यह भी पढ़ें 

REWA : तेज रफ्तार स्कार्पियो सवार नदी में गिरे : एक की मौत अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल; रीवा की बताई जा रही स्कार्पियो

Related Topics

Latest News