REWA : महापौर की जंग में 13 प्रत्याशी मैदान में, पार्षद पद के 9 नामांकन वापस : 204 प्रत्याशियों ने ठोंकी ताल

 

REWA : महापौर की जंग में 13 प्रत्याशी मैदान में, पार्षद पद के 9 नामांकन वापस : 204 प्रत्याशियों ने ठोंकी ताल

रीवा नगर निगम में नामांकन वापसी के बाद सिंबल मिलते ही चुनावी जंग तेज हो गई है। यहां 22 जून को बहुजन समाज पार्टी के दूसरे प्रत्याशी रामानुज सोंधिया ने फार्म वापस ले लिया था। ऐसे में मेयर की जंग के लिए 13 प्रत्याशियों ने ताल ठोंक दी है। भाजपा ने जहां संगठन के खांटी कार्यकर्ता प्रबोध ब्यास को मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस ने जमीनी नेता अजय मिश्रा बाबा को टिकट देकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है। इसी तरह आम आदमी पार्टी ने दीपक सिंह, बहुजन समाज पार्टी ने जय प्रकाश, समाजवादी पार्टी ने चिकित्सामणि गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है।

NH-30 का मामला : हाईवा चालक के पेट में चाकू घोंपकर बदमाशों ने 40 हजार नकदी समेत मोबाइल लूटा

पार्षद पद के 9 नामांकन वापस

कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी मनोज पुष्प ने बताया कि पार्षद पद के 9 नामांकन 22 जून को वापस हुए है। जिसमे रेशमा, सुशीला, भास्कर, सत्यम, ममता सिंह, राजकुमार जायसवाल, श्यामकिशोर शुक्ला और दो अन्य लोगों ने फार्म निकाला है। जिसके बाद अब 45 वार्डों से 204 प्रत्याशी मैदान में बचे हुए है। फार्म वापसी वार्ड क्रमांक 5 से दो उम्मीदवार, वार्ड क्रमांक 9 से दो उम्मीदवार, वार्ड क्रमांक 10 से एक उम्मीदवार, वार्ड क्रमांक 14 से एक उम्मीदवार, वार्ड क्रमांक 19 से एक उम्मीदवार, वार्ड क्रमांक 21 से एक उम्मीदवार, वार्ड क्रमांक 30 से एक उम्मीदवार, वार्ड क्रमांक 37 से एक उम्मीदवार ने मैदान छोड़ दिया है।

गोविंदगढ़ में बड़ा हादसा : तालाब में नहाते समय युवक की डूबने से मौत : हाथ में गुदा है लाला भाई ठेकेदार

ये है महापौर पद के प्रत्याशी

1- अजय मिश्रा बाबा कांग्रेस

2- धनंजय सिंह निर्दलीय

3- प्रबोध ब्यास भाजपा

4- श्रीकृष्ण गुप्ता शिवसेना

5- नूरुल हसन निर्दलीय

6- शैलेन्द्र कुमार सोनी निर्दलीय

7- दीपक सिंह आम आदमी पार्टी

8- जय प्रकाश बहुजन समाज पार्टी

9- चिकित्सामणि गुप्ता समाजवादी पार्टी

10- देवेन्द्र शुक्ला निर्दलीय

11- प्रेमनाथ जायसवाल निर्दलीय

12- रामचरण शुक्ला निर्दलीय

13- अब्दुल वफाती अंसारी निर्दलीय

नाम वापसी

1- रामानुज सोंधिया बहुजन समाज पार्टी

Rewa mayor candidate list 2022","  13 candidates election symbol allotted

Related Topics

Latest News