REWA : जुगनिहाई टोल प्लाजा में 50 हज़ार लूट कर सनसनी फ़ैलाने वाले दो बदमाश गिरफ्तार : फास्टैग स्कैन मशीन सहित कार जब्त

 

REWA : जुगनिहाई टोल प्लाजा में 50 हज़ार लूट कर सनसनी फ़ैलाने वाले दो बदमाश गिरफ्तार : फास्टैग स्कैन मशीन सहित कार जब्त

रीवा। जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना अंतर्गत जुगनिहाई टोल प्लाजा में लूट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों की मानें तो 4 दिन पहले आधी रात कार सवार 2 युवक पहुंचे। जिन्होने फास्टैग स्कैन करने वाली मशीन को लूटकर टोल कर्मी घसीटते हुए फेंक कर फरार हो गए।

GOOD NEWS : मुकुंदपुर चिडिय़ाघर में आ रहा एक और नया मेहमान, नाम है अर्जुन ....

तीसरे दिन फरियादी रायपुर कर्चुलियान थाने में पहुंच कर रिपोर्ट शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद 24 घंटे के अंदर लूटी गई फास्टैग स्कैन मशीन और कार को जब्त किया है। वहीं दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते हुए केन्द्रीय जेल रीवा भेज दिया गया है।

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : 8 से 14 अगस्त को निरस्त रहेगी रीवा-इतवारी-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन

ये है मामला

रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी उपनिरीक्षक पुष्पेन्द्र यादव ने बताया कि 2 अगस्त की रात जुगनिहाई टोल प्लाजा के कर्मचारी राज प्रताप सिंह के साथ कार क्रमांक एमपी 53 सीए 5313 के चालक और उसमे बैठे व्यक्ति द्वारा फास्टैग स्कैन करने वाली मशीन कीमती 50000 रुपए लूट कर सनसनी फैला दी।

TRS कॉलेज में फर्जी प्रोफेसर पकड़ाया : कॉलेज स्टाफ के पैर छूकर खुद को रिश्तेदार बताता, छात्राओं की शिकायत पर पहुँची पुलिस

साथ ही पीड़ित को कार के अंदर से पकड़कर घसीटते हुए फेंक दिया। इसके बाद 4 अगस्त को थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। अंतत: पुलिस ने कार क्रमांक एमपी 53 सीए 5313 के चालक और उसमे बैठे व्यक्ति के विरुद्ध आईपीसी की धारा 394 का अपराध कायम कर वाहन मालिक से पूछताछ की गई।

युवा-युवतियों के लिए रोजगार का सुनहरा मौका, प्रबंधक से लेकर वेटर तक की भर्ती : जानिए सबकुछ

पूछताछ में वाहन मालिक अरबिन्द उर्फ गुड्डू तिवारी पुत्र संतोष प्रसाद तिवारी (42) निवासी मढ़ी थाना रायपुर कर्चुलियान ने अपने साथी हिन्सलाल उर्फ हिन्सू विश्वकर्मा पुत्र सुरेश विश्वकर्मा (26) निवासी उमरी के साथ मिलकर जुगनिहाई टोल प्लाजा में लूट की घटना स्वीकार की है।

Related Topics

Latest News