REWA : विंध्य में कोरोना का संकट गहराया, कटनी और शहडोल में मिले नए मरीज

 

शहडोल जिले में कोरोना का तीसरा पॉजीटिव मिला एक और मज़दूर की रिपोर्ट आई पॉजीटिव, ब्यौहारी ब्लॉक के ओदरी ग्राम की 60 वर्षीय महिला की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, सागर जिले के खुरई से आयी थी महिला मजदूर, 25 तारीख को लिया गया था सैंपल गांव को किया जा रहा है सील, मज़दूरों की घर वापसी के बाद तीसरा पॉजिटिव मामला पिछले एक सप्ताह में जिले में लगभग 4500 मज़दूर आएं है सागर और विदिशा से जिले में कुल कोरोना के 3 पॉजीटिव हुए मरीज।

कटनी पहुंचा कोरोना : जिला चिकित्सालय में भर्ती महिला पाजीटिव चिकित्सालय के डाक्टर्स नर्स व अन्य स्टाफ में हडकंप  कटनी  जिला चिकित्सालय में सिहोरा की सिया बाई नामक एक महिला को ब्लड की कमी की शिकायत पर भर्ती कराया गया था। महिला में कोरोना के लक्षण समझ में आने पर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। 26 अप्रेल को इस महिला को खून की कमी के चलते कटनी जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया था। उसमें कोरोना के लक्षण पाए जाने पर ब्लड सेम्पल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट आज आई है जिसमें वह पॉजिटिव निकली है। सिविल सर्जन डॉ. एसके शर्मा ने बताया कि महिला को जबलपुर रिफर किया जा रहा है। साथ ही महिला का उपचार करने वाले चिकित्सक एवं स्टाफ की जांच करते हुए उन्हें क्वारनंटाइन किया जा रहा है।