BHOPAL : यात्रियों को बड़ी राहत : अब इन जगहों से होकर निकलेगी हबीबगंज एक्सप्रेस : यहाँ से चलने जा रही छह स्पेशल ट्रेनें : पढ़िए

 

हबीबगंज रेलवे स्टेशन के रास्ते गोरखपुर से बांद्रा, लोकमान्य तिलक टर्मिनस और पनवेल के बीच छह अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इनके चलने से यात्रियों को काफी मदद मिलेगी। पहली ट्रेन सोमवार-मंगलवार रात 2.40 बजे हबीबगंज स्टेशन पर गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस जाते समय रुकेगी। बता दें कि उक्त रेल मार्गों पर यात्रियों का काफी दबाव है, जिसे देखते हुए रेलवे ने अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें दोनों दिशाओं में भोपाल मंडल के विदिशा, हबीबगंज, इटारसी व हरदा स्टेशनों पर रुकेंगी।

गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस (05063) गोरखपुर से 28 सितंबर से प्रति सोमवार सुबह 5.30 बजे चलकर रात 2.40 बजे हबीबगंज व अगले दिन शाम 2.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।

लोकमान्य तिलक टर्मिनस -गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस (05064) लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 29 सितंबर से प्रति मंगलवार को शाम 5.50 बजे चलकर सुबह 7.15 बजे हबीबगंज व तीसरे दिन सुबह 04.30 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।

गोरखपुर-पनवेल स्पेशल एक्सप्रेस (05065) गोरखपुर से 29 सितंबर प्रति मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार व रविवार को सुबह 5.30 बजे चलकर रात 2.40 बजे हबीबगंज व अगले दिन शाम 4.20 बजे पनवेल स्टेशन पहुंचेगी।

पनवेल-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस (05066) पनवेल से 30 सितंबर से प्रति सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व शनिवार शाम 5.50 बजे चलकर तीसरे दिन तड़के 4.30 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।

गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस (05067) गोरखपुर से 30 सितंबर से प्रति बुधवार सुबह 5.30 बजे चलकर रात 2.40 बजे हबीबगंज व अगले दिन शाम 7.10 बजे बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।

बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस (05068) बांद्रा से 2 अक्टूबर से प्रति शुक्रवार को रात 120.20 बजे चलकर अगले दिन शाम 5.35 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।