MP : म०प्र० पुलिस कांन्स्टेबल में निकली 4000 पदों पर बम्पर भर्ती, जल्दी करे आवेदन, 6 फ़रवरी अंतिम तारीख़ : यहाँ पढ़िए पूरी जानकरी

 

MP पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 अधिसूचना: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (MPPEB) ने 4000 कांस्टेबल (रेडियो) और कांस्टेबल (जीडी) पदों की भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार MPPEB कांस्टेबल भर्ती के लिए 06 फरवरी 2021 को या उससे पहले MPPEB की आधिकारिक वेबसाइट यानी peb.mp.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

एमपी पुलिस कांस्टेबल पंजीकरण सूचना

MPPEB कॉन्स्टेबल नोटिस के अनुसार, कुल रिक्त पदों के लिए 4000 उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी, 3862 रिक्तियां जीडी कांस्टेबल के लिए और 138 रेडियो कांस्टेबल के लिए हैं। एमपीपीईबी कांस्टेबल पदों के लिए चयन एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020 के आधार पर किया जाएगा जो 06 मार्च 2021 से होने वाली है।

पद का नाम – कांन्स्टेबल पदो की संख्या – 3862 आरक्षक जी०डी०+ 138 आरक्षक रेडियो = 4000 योग्यता – आरक्षक जी०डी० – 10 वीं पास आरक्षक रेडियो = ITI या पॉलीटेक्निक (इलेक्ट्रोनिक्स‚ कम्प्यूटर सांइस या आई०टी० से)
आयु – 18 से 33 वर्ष (01/08/2020) आयु में छूट – समस्त महिला⁄ओबीसी⁄एससी⁄एसटी – 38 वर्ष समस्त बाहरी राज्य जो म०प्र के निवासी नही है आयु – 18 से 33 वर्ष रहेगीे। वेतन – 19500–62200 रू० परीक्षा शुल्क – 660 रू० सामान्य तथा 360 रू० ओबीसी⁄ एससी एवं एसटी वर्ग को। फिलिकल – पुरूष ः– ऊंचाई – 168 सेमी सीना – 81 सेमी एवं फलाकर 85 सेमी दौड – 800 मीटर 2 मिनिट 45 सैकेण्ड‚ गोला फेक – 19 फिट ‚ लंम्बी कुद – 13 फिट महिला ः– ऊंचाई – 155 सेमी सीना – आपेक्षित नही दौड – 800 मीटर 4 मिनिट ‚ गोला फेक – 15 फिट ‚ लंम्बी कुद – 10 फिट परीक्षा शहर –सागर‚ सतना‚ ग्वालियर‚ भोपाल‚ जबलपुर‚ इन्दौर ‚रतलाम‚ दमोह‚ छिदवाडा‚ सीधी‚ रतलाम‚ नीमच‚ मंदसौर‚ गुना‚ बालाघाट‚ खंडवा सिलेबस
सामान्य ज्ञान एवं तार्किक ज्ञान – 40 अंक बौद्धिक क्षमता एवं सामान्य अभिरूचि – 30 अंक विज्ञान एवं सरल अंक गणित – 30 अंक कुलप्रश्न – 100 अंक आरक्षक रेडियो पद हेतु प्रथम प्रश्न–पत्र के साथ दूसरा प्रश्न–पत्र तकनीकी भाषा 100 अंक का होगा। ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ – 16/01/2021 ऑनलाईन फोर्म भरने की अंतिम तिथि – 06/02/2021 ऑनलाईन परीक्षा तिथि –06-03-2021

Important Dates:

  • MP Police Constable Advertisement Date - 25 November 2020
  • MP Police Constable Online Application Start Date - 16 January 2020
  • MP Police Constable Online Application Last Date - 6 February 2021
  • Application Correction Last Date - 04 February 2021
  • MP Police Constable Exam Date - 06 March 2021
  • MP Police Constable Admit Card Date : February 2021
आवश्यक दस्तावेज – 1– फोटो (जिसका बैक ग्राउंड सफेद हो एवं फोटो पर नाम तथा फाेटो खिचवाने की तारीख का उल्लेख हो) 2 – 10 वीं की अंक सूची एवं जाति प्रमाण–पत्र (ओबीसी⁄ एससी⁄ एसटी) 3– रोजगार कार्यालय का पंजियन 4– आधार कार्ड (जिसमे आपका नाम एवं जन्म तिथि 10वीं की अंक सूची के अनुसार हो)
ध्यान दे – वे अभ्यार्थी जिनके आधार कार्ड में मोबाईल नं अपडेट नही है वे फिगंर प्रिट मशीन के द्धारा KYC करवा सकते है।