MP : CM शिवराज ने कलेक्टर, कमिश्नर और आईजी के साथ की बैठक, अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की तारीफ की

 


भोपाल। सीएम हाउस शिवराज ने सीएम हाउस में कलेक्टर, एसपी और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रशासनिक अधिकारियों से दो टूक कहा है कि प्रदेश में सुशासन ही प्राथमिकता है। सज्जनों के लिए फूल से कोमल, दुर्जनो के लिए कठोर बने रहें। राजधानी भोपाल प्रदेश के लिए मॉडल शहर बने, इसके साथ ही राजधानी में नैसर्गिक सुंदरता बनी रहे।

स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला : 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे प्राथमिक और मिडिल स्कूल, कक्षा 9वीं से 12वीं  के लिए ये निर्देश जारी

सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकास के काम में तेजी लाए, मेट्रो के काम की समीक्षा हो, समय पर पूरा हो। स्वच्छता के मामले में निगरानी रखे, भोपाल भी स्वच्छता में नंबर 1 बने, इस दिशा में आगे बढ़ें। सीएम ने भोपाल में अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई पर संतोष जताया है।

प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, 12,000 की खरीदी पर मिलेगी 4000 की छूट

कलेक्टर, एसपी और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाहगंज, सीहोर के लिए रवाना हो गए हैं।


हमारी लेटेस्ट खबरों से अपडेट्स रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

FACEBOOK PAGE INSTAGRAMGOOGLE NEWS ,TWITTER

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ जुड़े हमसे