MP : नाइट कर्फ्यू के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकती है मुश्किल : जरूर पढ़े ये खबर

 

        

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर शहर में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमितों को देखते हुए आज रात 10 बजे से फिर नाइट कर्फ्यू लगने जा रहा है। सरकार कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सख्त कदम उठा रही है। नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के साथ ही मास्क और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन न करने वालों पर भी सख्ती बरती जाएगी। नाइट कर्फ्यू का समय रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रखा गया है, इस दौरान किसी को भी बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर निकलने अनुमति नहीं है। हम इस खबर में यह आपको यह बता रहे हैं कि नाइट कर्फ्यू के दौरान कित बातों का ध्यान रखें...

रात 10 बजे के बाद घर से बाहर ना निकलें, नाइट कर्फ्यू के दौरान पुलिस गश्त पर रहेगी और बिना किसी आवश्यक काम के घूमते पाए जाने पर कार्रवाई होगी।

रात 10 बजे के बाद केवल दवाई, राशन और दूध की दुकानों को ही खोलने की अनुमति दी गई है, अति आवश्यक्ता होने पर ही इन दुकानों पर जाकर सामान ले सकते हैं।

स्वास्थ्य खराब होने पर इमरजेंसी में अस्पताल और मेडिकल स्टोर जाने की अनुमति रहेगी।

रात 10 बजे के बाद रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट से दूसरे शहर जाने वालों को ही आवागमन की अनुमति होगी।

व्यावसायिक और आवासीय क्षेत्र में स्थित फास्ट फूड, बेकरी और रेस्टोरेंट को 10 बजे तक पूरी तरह बंद करना होगा।

इस दौरान कहीं भी पार्टी या सामूहिक आयोजन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा, इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।

बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते अब मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा।