MP : शराब दुकानों को रात 10 बजे तक खोलने की परमिशन से उठ रहे सवाल, क्या यहां की भीड़ से कोरोना नहीं फैलता?

 

भोपाल। भोपाल, इंदौर, जबलपुर जैसे अधिक संक्रमित शहरों में बाजार रात आठ बजे बंद करने के आदेश हो चुके हैं। समय पर दुकानें बंद नहीं करने पर पुलिस डंडा भी चला रही है। लेकिन इन्हीं शहरों में शराब की दुकानें रात दस बजे तक खोलने की परमिशन दी गई है। ये स्थिति तब है जब शराब दुकानों पर कोविड 19 की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती नजर आ रही हैं।

नई गाइडलाइन जारी : फिर से लोगों की आवाजाही होगी बंद : आज रात 8 बजे से बाजार हो जाएंगे बंद 

सबसे बड़ी बात तो यह है कि कुछ जगहों पर ये शराब की दुकानें रात दस बजे तक बंद करने के आदेश की ही अवहेलना कर रात 11 बजे तक खुली रहती हैं। सवाल ये है कि जब परचून की दुकान रात आठ बजे बंद कराई जा रही है तो शराब की दुकान खोलने की परमिशन रात दस बजे तक क्यों दी जा रही है? क्या शराब की दुकानों पर जमा होने वाली भीड़ से कोरोना नहीं फैलता?