MP : भोपाल शहर में जगह-जगह चेकिंग प्वाइंट लगाकर कड़ी चेकिंग शुरू : पढ़िए किस रास्ते का सफर आपके लिए रहेगा आसान

 

भोपाल। जिला और पुलिस प्रशासन ने शहर को आगाह किया है कि बिना जरूरत के घरों से बाहर नहीं निकलें। लोगों की फिजूल आवाजाही को रोकने और सड़कों पर अनावश्यक भीड़ के हालात टालने के लिहाज से शहर भर में बैरिकेटिंग सख्त कर दी है। 

जनता कर्फ्यू पर सख्ती : बेवजह घूमते पाए गए तो शाम तक नहीं पूरी रात हवालात में बिताना होगी

इससे लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लंबा चक्कर काटने के हालात बन गए हैं। पुलिस ने शहर में जगह-जगह चेकिंग प्वाइंट बनाकर कड़ी चेकिंग भी शुरू कर दी है। इस दौरान घर से बाहर निकलने का कारण जानने के अलावा मास्क और हेलमेट की चेकिंग भी की जा रही है।

भोपाल में दो डॉक्टर खुद पॉजिटिव, लेकिन जिस वार्ड में भर्ती हैं वहां मरीजों का इलाज भी कर रहे

जानिए, कहां जाने के लिए किस रास्ते का सफर आपके लिए आसान रहेगा :