देश के पहले वर्ल्ड क्लास स्टेशन रानी कमला पति स्टेशन के तिरंगे का अपमान : शिकायत के बाद चौथी बार बदला गया झंडा

 

MP NEWS : देश के पहले वर्ल्ड क्लास स्टेशन रानी कमला पति (World Class Station Rani Kamla Pati) स्टेशन के तिरंगे का अपमान का मामला सामने आया है। जहां स्टेशन परिसर के अंदर फटा झंडा लहराता दिखाई दिया। यह मामला बुधवार का है जब दिन भर फटा झंडा लहराता रहा और दूसरी तरफ रेलवे अधिकारियों को इसकी भनक भी नहीं लग सकी। हालांकि शिकायत के बाद स्टेशन प्रबंधक कमेटी ने इसे तुरंत चेंज करवाया। रानी कमला पति स्टेशन (Rani Kamla Pati stations) के अपर महाप्रबंधक मोहित समैया (General Manager Mohit Samaiya) ने बताया कि बारिश के बाद तेज हवाओं के चलते झंडे फट गया था सूचना मिलते ही झंडा तुरंत बदलवा दिया गया।

छात्र ने की शिकायत इस मामले की शिकायत रेलवे से ट्वीटर पर हमीदिया कॉलेज (Hamidia College) के छात्र शिवम मिश्रा ने की, शिवम ने बताया कि बुधवार शाम करीब पांच बजे मैंने रानी कमला पति स्टेशन (Rani Kamla Pati stations) का झंडा फटा देखा जिसके बाद तुरंत ही उसकी शिकायत रेलवे से की, मुझे यह देखकर बहुत दुख भी हुआ।

चार बार बदला जा चुका है झंडा मोहित समैया ने बताया कि आसपास कंस्ट्रक्शन वर्क चल रहा है, इस कारण झंडे पर धूल मिट्‌टी लग जाती है और वह भारी हो जाता है, इस वजह से कई बार वह फट जाता है। अभी तक हम चार बार झंडे को चेंज कर चुके हैं। बता दें कि इससे पहले यह झंडा जून 2022 फटा झंडा लहराती हुई तस्वीरें आईं थी और तुरंत ही उसे बदला गया था।