MP में बाढ़ से बिगड़े हालात, CM ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग : NDRF व SDRF समेत सभी टीमें अलर्ट

 

भोपाल। मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सेना की तैनाती की जा रही है, वहीं नागपुर स्थिति एयरफोर्स मुख्यालय से भी संपर्क कर अलर्ट रहने को कहा गया है। मुख्यमंत्री ने एनडीआरएस, एसडीआरएफ समेत सभी टीनों को भी अलर्ट रहने को कहा है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ से हालात बिगड़ सकते हैं, इसलिए एनडीआरएफ की टीम, गोताखोरों की टीम समेत सभी तैयारियां रखें। मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि वे नागपुर स्थित एयरफोर्स मुख्यालय से भी संपर्क में हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए एयरफोर्स की भी मदद ली जा सकती है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को प्रदेश में प्रमुख नदियों के बढ़ते जल स्तर और बांधों की स्थिति की समीक्षा की। कमिशनर, आईजी और राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश के अनेक अंचलों में अतिवृष्टि, बाढ़ से निर्मित स्थिति पर चर्चा की। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि प्रदेश के सभी बांधों का जल स्तर और कितने बांधों के कितने-कितने गेट खोले गए हैं। उन्होंने बताया कि लगभग सभी बांध इस समय फुल हो गए हैं।