MP : अध्यापक संवर्ग के 700 प्राथमिक शिक्षकों का रुक गया वेतन

 

इंदौर। जिले के अध्यापक संवर्ग के 700 प्राथमिक शिक्षकों का सितंबर माह तक का वेतन अभी तक नहीं मिल पाया है। शिक्षा विभाग को 3 अक्टूबर तक डिमांड भेजना होती है लेकिन इस बार यह डिमांड भेजने में देरी हुई है। इस कारण अभी तक वेतन नहीं मिल पाया है। पूरे प्रदेश में लगभग पचास हजार प्राथमिक शिक्षक हैं। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष के के आर्य ने बताया कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया गया है। इंदौर जिले के प्राथमिक शिक्षकों वेतन भुगतान कराने का कष्ट करें। समय पर वेतन बिल प्रस्तुत न करने वालों पर कार्रवाई कर समय पर वेतन भुगतान कराने का कष्ट करें।

बजट के अभाव में नहीं मिला वेतन

जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी संकुल प्राचार्यो व विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को हर माह की 25 तारीख तक वेतन बिल विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं। लेकिन संकुल प्राचार्यो द्वारा समय पर वेतन बिल तैयार न करने के कारण अध्यापक संवर्ग के प्राथमिक शिक्षकों को सितंबर का वेतन नहीं मिल पाया है।

हमारी लेटेस्ट खबरों से अपडेट्स रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

FacebookInstagramGoogle News ,Twitter

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ जुड़े हमसे