MP : मिलिए इंदौर के ट्रैफिक माइकल जैक्सन से, 'मूनवॉक' स्टेप के साथ ट्रैफिक कंट्रोल करता है यह कॉन्स्टेबल

 

इंदौर .ट्रैफिक कॉन्स्टेबल रंजीत सिंह अपने स्टाइल को लेकर पूरे देश में मशहूर हैं। वह माइकल जैक्सन के मूव्स के साथ ट्रैफिक को कंट्रोल करते हैं। उनके हजारों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। रंजीत सिंह पिछले 16 सालों से इसी अंदाज में ट्रैफिक कंट्रोल कर रहे हैं। वह माइकल जैक्सन के मूनवॉक डांस स्टेप को फॉलो करते हैं। रंजीत सिंह जब ड्यूटी पर तैनात होते हैं तो अंदाज देखने के लिए लोगों की नजरें ठहर जाती हैं। स्थानीय युवाओं में इनके साथ सेल्फी को लेकर भी क्रेज रहता है।

पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021: पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आज से शुरू होंगे आवेदन

मूनवॉक डांस स्टेप को लेकर रंजीत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 16 साल पहले एक दुर्घटना की सूचना मुझे मिली और मैं वहां पर भीड़ को नियंत्रित कर रहा था। मैंने पाया कि दुर्घटना में मृत व्यक्ति मेरा दोस्त है। इसके साथ ही मैं बचपन से ही डांसर था। उसके बाद मैं अपने काम में मूनवॉक को लाया हूं।

MP के मंडला जिले में डायनासोर के जीवाश्म मिलने का दावा : 6.5 करोड़ साल पुराना है डायनासोर का अंडा

रंजीत सिंह ने कहा कि मेरा डांस के प्रति शुरू से प्यार रहा है लेकिन गरीबी की वजह से मैं बड़ा डांसर नहीं बन पाया हूं। अब मैं डांस के जरिए अपने काम को बेहतर तरीके से कर रहा हूं। जिनका मूड खराब होता है, उन्हें भी मुझे नाचते हुए देख अच्छा लगता है।