MPEB EXAMS 2020 : 22 हज़ार से अधिक पदों पर इस दिन होने जा रही भर्ती : ये होगी अंतिम तारीख़

 

इंदौर । प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा समूह 5 के अंतर्गत स्टाफ नर्स, लैब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट ग्रेड 2 के 2204 पदों के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा आयोजित होने जा रही है।

16 दिसंबर से 27 दिसंबर के मध्य होगी परीक्षा

यह परीक्षा 16 दिसंबर से 27 दिसंबर के मध्य होगी। परीक्षा के आवेदन फॉर्म 10 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक भरे जाएंगे। आवेदक का हायर सेकंडरी परीक्षा के साथ मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित कोर्स में डिप्लोमा होना आवश्यक है। 18 से 40 वर्ष तक के प्रतिभागी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

ये हैं पद

इस परीक्षा के माध्यम से स्टाफ नर्स, पुरुष स्टाफ नर्स, ईसीजी टेक्निशियन, रेडियोग्राफिक टेक्निशियन, ओटी टेक्निशियन, टेक्निकल असिस्टेंट, लैब अटेंडेंट, रेडियोथैरेपी टेक्निशियन, लैब टेक्निशियन, ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट, ऑर्थो टेक्निशियन आदि पदों पर नियुक्ति प्राप्त की जा सकती है।

कुछ पदों के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा ऑनलाइन होगी

फार्मासिस्ट, लैब टेक्निशियन और अन्य पदों के लिए आयोजित संयुक्त भर्ती परीक्षा ऑनलाइन होगी। प्रश्नपत्र 100 अंकों का होगा और इसे हल करने के लिए दो घंटे का वक्त मिलेगा।

सामान्य अभिरुचि के प्रश्नों के लिए 25 अंक

पेपर में सामान्य ज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य गणित, सामान्य विज्ञान तथा सामान्य अभिरुचि के प्रश्नों के लिए 25 अंक होंगे तथा तकनीकी ट्रेड पर आधारित प्रश्नों के 75 अंक होंगे।


हमारी लेटेस्ट खबरों से अपडेट्स रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

FacebookInstagramGoogle News ,Twitter