REWA : राहत की खबर : आज 15 मई को 1311 जांचों में मिले 189 मरीज : जिला प्रशासन और डॉक्टरों की मेहनत ला रही रंग

 

रीवा। जानलेवा हो चुके कोरोना संक्रमण के एक महीने बाद रीवा जिले के लिए राहत की खबर है। यहां 15 अप्रैल को लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। तब तीन सैकड़ा के आसपास संक्रमित मरीज मिल रहे थे। अब एक महीने बाद 15 मई को पहली बार दो सैकड़ा से कम केस आएं है। ये रीवा जिला प्रशासन और डॉक्टरों की मेहनत का रंग है कि कोरोना से हम काबू पाने की ओर बढ़ रहे है।

शनिवार को जारी कोरोना बुलेटिन में सिर्फ 189 नए पॉजिटिव मरीज मिले है। जिनमे शहरी क्षेत्र में 36 केस तो अकेले 153 पॉजिटिव मरीज गांव क्षेत्र से आए है। वहीं 8 मई के बाद 15 मई को आठवें दिन जिले में 200 से कम पहली बार केस आएं है।

अब जिले में 2553 एक्टिव केस

शनिवार को जारी कोरोना बुलेटिन में रीवा में 189 पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं, जिलेभर में कुल एक्टिव केसों की संख्या 2553 पहुंच चुकी है, जबकि बीते दिन 301 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं। अभी तक 14995 कुल पॉजिटिव केस आ चुके हैं। जहां स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 12370 है। हालांकि सरकारी रिकार्डों में अभी तक महज 72 मौतें ही हुई हैं। वहीं मृत्यू का एक नया प्रकरण आया है।

रीवा संभाग का कोरोना रिकवरी रेट हुआ 80.7 प्रतिशत

रीवा संभाग में कोरोना संक्रमितों की दर लगातार घट रही है। साथ ही इसके रिकवरी दर में पिछले एक सप्ताह में लगातार वृद्धि हो रही है। संभाग में 14 मई को कोरोना पीडि़तों का रिकवरी प्रतिशत 80.7 हो गया है। संभाग में प्रति 10 लाख 75 हजार 885 कोरोना टेस्ट किये जा रहे हैं। संभाग में रीवा जिले में प्रति 10 लाख 94 हजार 908, सतना में 58 हजार 951, सीधी में 76 हजार 822 तथा सिंगरौली में 86 हजार 686 कोरोना टेस्ट किये गये हैं। संभाग के जिलों में कोरोना पीडि़तों का रिकवरी रेट रीवा में 81.5 प्रतिशत, सतना में 81.1 प्रतिशत, सीधी में 80.6 प्रतिशत तथा सिंगरौली में 78.8 प्रतिशत है। जनता कफ्र्यू के कारण रिकवरी रेट में लगातार वृद्धि हो रही है।

मई माह में आए केस

1 मई 346

2 मई 339

3 मई 330

4 मई 341

5 मई 301

6 मई 309

7 मई 313

8 मई 297

9 मई 263

10 मई 251

11 मई 249

12 मई 232

13 मई 226

14 मई 225

15 मई 189

कुल केस 4211

(स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट के आधार पर)