REWA LOK ADALAT : 11 सितम्बर को होने वाली नेशनल लोक अदालत आयोजन संबंधी बैठक आयोजित : दिए गए यह निर्देश

 

रीवा । जिला न्यायालय स्थित अधिवक्ता संघ में आगामी 11 सितम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर सी वार्ष्णेय, जिला अधिवक्ता संघ के सचिव कमलेन्द्र पाण्डेय ,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विपिन कुमार लवानिया ,तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुधीर सिंह राठौड़ , मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आशीष ताम्रकार, जिला रजिस्ट्रार महेन्द्र कुमार उइके, जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय कुमार मिा समेत अधिवक्तागण उपस्थित थे।बैठक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर सी वार्षणेय द्वारा आगामी 11 सितम्बर को आयोजित हो रही नेशनल लोक में धारा 138 के अंतर्गत चेक बाउंस, विद्युत , म, इत्यादि प्रकरणों के अधिक से अधिक निराकरण करने के निर्देश दिए गए। इससे पूर्व लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष न्यायाधीश उमेश पांडव के द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया गया। 

मीडिया से रूबरू हुए तेज तर्राट नवागत SP : बोले-पहले जिले के बारे में समझूंगा, फिर आम जनता से संवाद कर समस्या का हल निकालेंगे

प्रचार वाहन द्वारा रीवा जिले में लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया जायेगा। इस अवसर पर समस्त न्यायाधीश गण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि आगामी 11 सितम्बर को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दीवानी, फौजदारी, पारिवारिक विवाद, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति (क्लेम), 138 चेक बाउंस, विद्युत, म, भू-अर्जन, नगर पालिका निगम, प्रीलिटिगेशन प्रकरण इत्यादि के प्रकरण निराकरण के लिए रखे जायेगें।

नवागत पुलिस अधीक्षक आज करेंगे पदभार ग्रहण, सिंघम के नाम से जाने जाते हैं नवनीत भसीन : नाम सुनते ही थर- थर कांप उठते हैं गुंडे- मवाली

कलेक्टर बने जिला सहकारी बैंक के प्रशासक

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रीवा का आगामी आदेश तक के लिए प्रशासक बनाया गया है। इस संबंध में संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थायें एसएन कोरी ने बताया कि सहकारी बैंक के कार्य संचालन के लिए उपायुक्त सहकारिता को प्रशासक नियुक्त किया गया था। उपायुक्त सहकारिता 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो गये हैं। जिसके कारण प्रशासक की जिम्मेदारी आयुक्त सहकारिता द्वारा कलेक्टर रीवा को सौंपी गई है।