SATNA : बड़ा खुलासा : पुलिस ने पकड़ा 87 लाख का गांजा, सरगना समेत चार तस्कर गिरफ्तार

 

         

सतना. गांजा तस्करों के गिरोह पर एक दफा फिर से पुलिस ने शिकंजा कसा है। इस बार पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीमों ने घेराबंदी करते हुए चोर तस्करों के साथ 87 लाख रुपए कीमत का 4 क्विंटल 31 किलो गांजा जब्त किया है। गांजा की यह खेप आलू के बोरों के नीचे दबाकर लाई जा रही थी। पुलिस ने इसके साथ एक माल वाहक वाहन वाहन, एक ईको स्पोटर््स कार और करीब 20 क्विंटल आलू भी जब्त किया है। गांजा समेत जब्त वाहनों की बाजारू कीमत 1 करोड़ 2 लाख 10 हजार रुपए बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने गांजा के इस अवैध कारोबार का खुलासा कररते हुए बताया कि गांजा की खेप उड़ीसा से लाई जा रही थी। सूचना मिली थी कि पन्ना पवई मार्ग से जसो होकर एक वाहन में बड़ी मात्रा में गांजा आ रहा है। सतना जिले के जसो थाना क्षेत्र के दुरेहा घाटी में धवाई दाई मंदिर के पास वाहन एमपी 35 जीए 1048 एवं लग्जरी कार एमपी 35 सीए 3311 को रोक कर चेक किया गया तो दोनों वाहनों से गांजा मिला।

यह हैं गांजा तस्कर

गांजा तस्करी के इस अपराध में देवेंद्र नगर जिला पन्ना निवासी तस्करों के सरगना संदीप तिवारी उर्फ अमित पुत्र सूरज तिवारी (42) समेत संजीत विश्वास पुत्र चंदन विश्वास निवासी पवई, राजकुमार सेन पुत्र कार्तिक सेन निवासी शास्त्री नगर बंगाली कॉलोनी नीलगंगा उज्जैन एवं पवन पाल पुत्र हल्के पाल निवासी पन्ना को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के लिए इन्हें दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। एसपी ने बताया कि इनके दो मुख्य साथी लालमणि जायसवाल पुत्र दत्ती जायसवाल निवासी हरदी थाना गुढ़ जिला रीवा एवं नीरज तिवारी निवासी सहलवारा गुनौर जिला पन्ना पुलिस की घेराबंदी से बचकर भाग निकले हैं, जिनकी तलाश है।

अब तक इतनी कार्रवाही

पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में कार्रवाई करते हुए सतना पुलिस ने 30 सितंबर 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक एवं 1 जनवरी 2021 से 15 मार्च 2021 तक एनडीपीएस एक्ट के तहत 35 प्रकरण पंजीबद्ध कर 54 आरोपियों पर कार्यवाही की है। इस दौरान 9 क्विंटल से अधिक गांजा पकड़ा गया है। इसके साथ ही 12 दो पहिया एवं चार वाहन चार पहिया भी जब्त हुए हैं। इसी तरह ड्रग कंट्रोल एक्ट के 11 प्रकरणों में 22 आरोपियों पर कार्यवाही करते हुए 4564 सीसी कफ सिरप एवं 450 टेबलेट सहित 8 दो पहिया वाहन एवं 4 चौपहिया वाहन जब्त किए गए हैं।

नेटवर्क खंगाल रही पुलिस

गौरतलब है कि कुख्यात गांजा व शराब तस्कर अनूप जायसवाल उर्फ जस्सा पर शिकंजा कसने के बाद जसो थाना क्षेत्र में गांजा तस्करी पर की गई यह बड़ी कार्रवाई है। एसपी धर्मवीर सिंह की मानें तो आरोपियों से जानकारी मिलने पर इस गिरोह के बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। जिसमें कई छोटे-बड़े चेहरे बेनकाब होना संभावित है। इस कार्रवाही में थाना प्रभारी जसो पवन राज, एएसआइ राजेन्द्र तिवारी, प्रधान आरक्षक मुकेश कुमार, आरक्षक नवीन चतुर्वेदी, पुष्पेन्द्र नट, श्रवण शर्मा, अजय विश्वकर्मा, महिला आरक्षक सौरभी की अहम भूमिका रही।