REWA : बाइकर्स गैंग ने महिला के गले से चैन खींचकर फैलाई सनसनी, रात में सब्जी खरीदकर घर जा रही थी महिला : मौके पर एक घंटे तक नहीं पहुँची पुलिस

 

रीवा शहर में बीती रात बाइकर्स गैंग ने महिला के गले से चैन खींचकर सनसनी फैला दी है। बताया गया कि समान थाना अंतर्गत उर्रहट मोहल्ले की रहने वाली महिला सब्जी खरीदकर घर जा रही। तभी एक बाइक में आए दो अज्ञात बदमशों ने महिला के गले से झपट्टा मारकर चैन छीन ली।

रीवा कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही : दो दर्जन से ज्यादा पूर्व सरपंच व सचिवों पर गाज गिरी, सभी से वसूली करने के दिए आदेश : जिले में मचा हड़कंप

जब तक महिला कुछ समझ पाती तब तक शातिर लुटेरे फरार हो गए। वारदात के बाद महिला ने स्थानीय लोगों की मदद से डायल 100 और समान पुलिस को सूचना दी। लेकिन एक घंटे तक जब पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो पीड़िता खुद शिकायत लेकर थाने पहुंची थी।

दिनदहाड़े पिटाई का VIDEO वायरल : रीवा-सेमरिया मार्ग पर पुराने लेन-देने को लेकर दो युवकों में जमकर चले डंडे, हाथ जोड़कर लगाते रहें छोड़ने की गुहार, लोग तमाशा देखते रहें

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात करीब 9.30 बजे श्वेता श्रीवास्तव पति स्वर्गीय ओमप्रकाश ​श्रीवास्तव (55) निवासी उर्रहट सब्जी खरीदने मुख्य मार्ग पर आई थी। जो सब्जी खरीदने के बाद अपने 4 वर्षीय पोते के साथ घर लौट रही थी। वह प्रताप ज्वेलर्स के समीप पहुंची ही थी कि सामने से आए बाइकर्स ने गले की ओर झपट्टा मारकर चैन खींच ली। जिसके बाद महिला जोर-जोर से चिल्लाती रही और जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक बदमाश बस स्टैंड की ओर फरार हो गए।

लग्जरी कार से कोरेक्स की तस्करी करते दो आरोपी पकड़ाए : तलाशी में 66 हजार रुपए की 600 सीसी नशीली कफ सिरप बरामद : NDPS एक्ट का मामला दर्ज

घटना की शिकार महिला की आपबीती सुन आसपास के लोगों ने डायल 100 और समान पुलिस को सूचना भेजवाई। पर पुलिस एक घंटे के बाद भी मौके पर नहीं पहुंच सकी। अंतत: महिला ही परिजनों के साथ समान थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। दावा है कि बाइकर्स गैंग के लोग वारदात के समय हेलमेट व नकाब आदि नहीं पहने थे। ऐसे में आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपियों तक पहुंचा जा सकता है।


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या गूगल न्यूज़ या ट्विटर पर फॉलो करें. www.rewanewsmedia.com पर विस्तार से पढ़ें  मध्यप्रदेश  छत्तीसगढ़ और अन्य ताजा-तरीन खबरें

विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें  7694943182, 6262171534