ALERT : रीवा में नहीं थम रहा कोरोना का कहर SGMH में इलाज के दौरान मुंशी की मौत : आकड़ा पहुँचा 1700 के पार : SGMH में अबतक 90 की मौत

 


रीवा. जिले में कोरोना का कहर नहीं थम रहा है। संजय गांधी अस्पताल में मनगवां थाने के मुंशी इलाज के दौरात दमतोड़ दिए। एसजीएमएच में अब तक लगभग 90 की मौत हो चुकी है। संजय गांधी अस्पताल के कोविड वार्ड में दर्जनभर मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है।

निजी संस्थान का मैनेजर भी पॉजिटिव
मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक मनगवां थाने के मुंशी को 25 सितंबर को गंभीर स्थित में संजय गांधी अस्पताल में भेजा गया। इलाज के दौरान मंगलवार दोपहर मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार 17 नए केस आए हैं। जिसमें बोदाबाग में एक ही परिवार में छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। परिवार के आधिकांश लोगों को फीवर है। आस-पास के रहवासियों भी अफरा-तफरी मची है। इसी तरह उर्रहट निवासी एक निजी संस्थान के मैनेजर भी संक्रमित निकले हैं।

रीवा शहर में 7 नए पॉजिटिव

रीवा शहर में 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रायपुर कर्चुलियान में तीन की रिपोर्ट संक्रमित है। त्योथर व सिरमौर में दो-दो संक्रमित मिले हैं। जबकि जवा, गंगेव और नईगढ़ी में एक-एक की रिपोर्ट पॉजिटिव है। जबकि केयर सेंटर से 36 मरीज स्वस्थ होकर घर गए। जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 1700 के पार हो गया है। एक्टिव केस 356 हैं।