REWA : डॉ आर आर मिश्रा का कोरोना संक्रमण से निधन : चिकित्सा क्षेत्र में हुई अपूरणीय क्षति

 
रीवा। मऊगंज में कई सालों तक अपनी सेवाएं देते रहे डॉ आर आर मिश्रा का आज तड़के 3:00 बजे असामयिक निधन हो गयाथ्वो कोरोना के संक्रमण से पीडित थे। उनके निधन से जहां पूरे विंध्य क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वही उनके इस निधन को चिकित्सा क्षेत्र की अपूरणीय क्षति माना जा रहा है .

आपको बता दें कि डॉक्टर आर आर मिश्रा कई सालों तक मऊगंज अस्पताल में अपनी सेवाएं देते रहें . वे अपने सरल व मृदुभाषी स्वभाव के लिए जाने जाते थे . ऐसे मृदुभाषी डॉक्टर को शायद ही कोई भूल पाए. वह रीवा जिला अस्पताल बिछिया में अपनी सेवाएं देते हुए लगभग 6 महीने पहले सेवानिवृत्त हुए थे. वह एमडी गोल्ड मेडलिस्ट थे.

वह अपनी अद्भुत प्रतिभा और चिकित्सा क्षेत्र में अद्भुत ज्ञान के लिए जाने जाते थे .

आपको बता दें कि विगत 26 तारीख को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उनको संजय गांधी अस्पताल रीवा में भर्ती किया गया ,जहां से उनकी हालत बिगड़ने पर 28 दिसंबर को उन्हें जबलपुर के लिए रिफर कर दिया गया.परिजनों द्वारा बताया गया कि बीच में उनकी तबीयत स्थिर हुई थी लेकिन आज सुबह तड़के 3:00 बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह हम सबके बीच से हमेशा के लिए चले गए.