REWA : पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल पहुंचकर लिया व्यवस्थाओं का जायजा

 

रीवा। पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा राजेन्द्र शुक्ल ने सुपर स्पेशिलिटी  हॉस्पिटल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने वहां भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य की जानकारी ली। 

रीवा कमिश्नर एवं कलेक्टर ने दिया मानवता का परिचय, दुर्घटनाग्रस्त हुए घायलों को समय रहते दिलाया उपचार

उन्होंने हास्पिटल के अधीक्षक को व्यवस्थायें बेहतर बनाने के निर्देश दिये। पूर्व मंत्री ने कहा कि यह हॉस्पिटल बेहतरीन सेवाओं के लिए मध्यप्रदेश में उच्च स्थान हासिल करे। 

जिले में संपूर्ण लॉकडाउन आगामी 31 मई की सुबह 6 बजे तक जारी रखने पर बनी सहमति : कलेक्टर ने जारी किया आदेश

इस दौरान अधीक्षक संजय गाँधी मेडिकल कॉलेज रीवा डॉ. एस डी गर्ग, अधीक्षक सुपर स्पेशिलिटी डॉ अक्षय श्रीवास्तव, डॉ जिंदल सहित मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहा।