REWA : मदद के बहाने फ्रॉड : ATM कार्ड बदलकर खाते से 40 हजार निकाले, सगरा से पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

 

रीवा शहर के बिछिया थाना अंतर्गत जिला अस्पताल के समीप मदद के बहाने फ्रॉड करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक शातिर बदमाश ने झांसे में लेकर एटीएम कार्ड बदलते हुए 40 हजार खाते से निकाल लिए। जब पीड़ित के मोबाइल में पैसे निकलने का मैसेज आया तो वह भागकर थाने पहुंचा।

बिछिया पुलिस ने शिकायती आवेदन लेकर आईपीसी की धारा 420 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। तभी बुधवार की शाम पुलिस को पता चला कि आरोपी सगरा के आसपास देखा गया है। जिसको साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। अब बिछिया पुलिस आरोपी को गुरुवार को न्यायालय में पेश करेगी।

बिछिया थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया कि फरियादी विनय सोंधिया (20) निवासी कुठुलिया कुछ दिनों पहले शिकायत लेकर थाने आया था। उसने बताया कि बिछिया जिला अस्पताल स्थित एटीएम में अज्ञात व्यक्ति द्वारा कार्ड बदलकर 40 हजार रुपए निकाल लिए है। इसके बाद अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और साइबर सेल की मदद से आरोपी संतोष पाठक (38) निवासी रायपुर थाना कट्टी जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश का नाम सामने आया।

सगरा से गिरफ्तार

बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर बदमाश संतोष पाठक सगरा थाना अंतर्गत देखा गया है। जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने तीन एटीएम कार्ड, 45 सौ रुपए और मोबाइल जब्त किया है। पूछताछ में आरोपी ने मोबाइल बदल कर पैसे निकालने की बात पुलिस को बताई।