TODAY GOLD PRICE : इंदौर सराफा, उज्जैन सराफा और रतलाम सराफा बाजार में जानिए क्या है सोने काऔर चांदी के रेट

 

इंदौर। ग्लोबल मार्केट में डालर कमजोर बना हुआ है। इसके बावजूद कीमती धातुओं में निवेशकों का वैसा रुझान नहीं है जैसी अपेक्षा की जा रही है। तेजी की ओर जा रहे स्टाक मार्केट को इसकी वजह माना जा रहा है। इसके असर से अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में गिरावट दर्ज की गई। यूएस फेड के सुधारों की धीमी गति को इसकी वजह माना जा रहा है। बुलियन वायदा बाजार में सोना ऊपर में 1827 नीचे में 1815 डालर प्रति ओंस और चांदी ऊपर में 24.82 नीचे में 24.50 डालर प्रति ओंस रह गई। इसके चलते मंगलवार को घरेलू बुलियन मार्केट में भी गिरावट का रूख रहा। एमसीएक्स पर सोना घटकर 47,406 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी घटकर 65,208 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहे थे। इस वजह से इंदौर बाजार में भी सोना आंशिक यानी 50 रुपये घटकर 48825 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 300 रुपये घटकर 66050 रुपये प्रति किलो रह गई। बुलियन मार्केट के जानकारों का कहना है कि सोने में तेजी के लिए कॉमेक्स पर 1,835 डालर के लेवल को तोड़ना जरूरी है।

बंद भाव: सोना केडबरी रवा 48825, सोना (आरटीजीएस) 48675 सोना 22 कैरेट (91.60) 44590 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। सोमवार को सोना केडबरी-रवा 48875 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 66050 चांदी कच्ची 66150 चांदी (आरटीजीएस) 66450 रु. प्रति किलो बोली गई। सोमवार को चांदी चौरसा 66350 रुपये पर बंद हुई थी।

उज्जैन सराफा : सोना स्टैंडर्ड 48950, सोना रवा 48850, चांदी पाट 66200, चांदी टंच 66000, सिक्का 800 रुपये प्रति नग।

रतलाम सराफा : चांदी चौरसा 65900, टंच 66000, सोना स्टैंडर्ड 48850 रवा 48800 रुपये। (आरटीजीएस भाव)।