MP BREAKING : स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की बहू सविता परमार ने लगाई फांसी : घर में पसरा सन्नाटा

 


MP NEWS ; मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की बहू सविता परमार (22 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खुदकुशी की यह वारदात शाजापुर जिले के कालापीपल तहसील के पोंचानेर गांव में हुई। मृतका के परिजनों ने इसकी पुष्टि की है। साथ ही पुलिस ने भी पुष्टि की है। इस घटना के बाद पोंचानेर गांव में सन्नाटा है। मृतका की उम्र 22 वर्ष के करीब है। मृतका सविता की शादी लगभग 3 वर्ष पहले मध्यप्रदेश शासन में मंत्री इंदर सिंह परमार के बेटे देवराज परमार के साथ हुई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए बुधवार सुबह भेजा जाएगा। फिलहाल खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। मामला हाई प्रोफाइल परिवार का होने के कारण पुलिस प्रशासन कुछ भी कहने से बच रहा है। बता दें कि इंदर सिंह परमार शिवराज सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री है। साथ वह कट्टर हिंदूवादी नेता के रूप में जाने जाते है।

करीब 3 साल पहले ही हुई थी शादी

मंत्री परमार के बेटे देवराज और सविता की शादी करीब 3 साल पहले हुई थी। सविता का पीहर (मायका) शाजापुर जिले के ही ग्राम हड़लायकलां गांव में है। बताया जाता है कि घटना के समय मंत्री परमार भोपाल में थे, जबकि बेटा देवराज पास के ही गांव मोहम्मदखेड़ा में एक शादी समारोह में गया हुआ था। घर पे मंत्री परमार की पत्नी और अन्य परिजन थे। घटना शाम साढ़े 5 बजे की बताई जा रही है।

रानी कमलापति-रीवा रेवांचल एक्सप्रेस की दो बोगी पटरी से उतरी

भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन की दो बोगी पटरी से उतर गई। यार्ड से निकलते समय शंटिंग के दौरान यह हादसा हुआ है। बता दे कि यह ट्रेन रात 10 बजे रानी कमलापति स्टेशन से रीवा के लिए रवाना होती है।