MP: तीन दिवसीय प्रवास पर रीवा आए विधानसभा अध्यक्ष बोले- पद तो आते जाते रहते आत्मीय संबंधों को बनाए रखना आवश्यक

 


रीवा। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने अपने तीन दिवसीय प्रवास पर रीवा शहर के गणमान्य नागरिकों के घर जाकर सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आत्मीय संबंधों को बनाए रखना आवश्यक है। इसी उद्देश्य से हम अपने संबंधों को पुर्नजीवित करने के लिये लोगों के घर जाकर सौजन्य भेंट कर रहे हैं। श्री गौतम ने कहा कि पद तो आते जाते रहते है मगर जिनसे अपने पारिवारिक या आत्मीय संबंध है उनसे मिलकर उन्हें बनाये रखा जाय। यह कार्य सभी को करना चाहिए तथा यह प्रयास होना चाहिए कि सामाजिक व पारिवारिक संबंधों में खरोच न आये। सभी एक दूसरे का सम्मान करें तथा मिलजुल कर रहते हुए समाज के साथ जिले, प्रदेश व देश की उन्ना्‌ाति में सहयोगी बनें। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हम किसी दल के नही हैं वरन सबके हैं। पद स्थायी नही होते मगर संबंध स्थायी होते हैं अतः संबंधों को सजों कर रखते हुए आत्मीय जनों से स्नेह बनाये रखना चाहिए।

दुख दर्द को सुना व की मदद

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के सौजन्य भेंट की शुरूआत चिरहुला कालोनी निवासी एडवोकेट राजकुमार शुक्ल के घर से हुई। विधानसभा अध्यक्ष का अपने निवास में आत्मीय स्वागत करते हुए श्री शुक्ल ने कहा कि ी गौतम ने हमेशा समाज के हरवर्ग व हर व्यक्ति के दुख दर्द को सुना व मदद की। उन्हें सम्मानजनक पद प्राप्त हुआ जिस पर सभी अधिवक्ता साथी व जिलेवासी काफी प्रसन्ना्‌ा हैं। श्री शुक्ल ने विधानसभा अध्यक्ष के साथ वकालत करते समय के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा गरीबों के पक्ष में न्याय दिलाने का कार्य किया। श्री शुक्ल ने निवास में विधायक मनगवां पंचूलाल प्रजापति, भाजपा अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह, राम सिंह, विष्णु गुप्ता, पूर्व महापौर वीरेन्द्र गुप्ता, वीरेन्द्र सिंह एडवोकेट, देवेन्द्र तिवारी, नीरज पटेल, किरण शुक्ला सहित बड़ी संख्या में वार्ड 44 के रहवासी एवं अधिवक्तागण तथा शुभचिंतक उपस्थित रहे।

आरती उतारकर स्वागत अभिनंदन

विधानसभा अध्यक्ष का पूर्व सांसद बुद्धसेन पटेल के चिरहुला कालोनी निवास में आरती उतारकर स्वागत अभिनंदन किया गया। ी गौतम का शाल ीफल से सम्मान हुआ। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष ीमती विभा पटेल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जन व मोहल्लावासी उपस्थित रहे। विधानसभा अध्यक्ष ने नरेन्द्र नगर निवासी ी अरूण प्रताप सिंह (राजा) के निवास जाकर सौजन्य भेंट की तदुपरांत ी गौतम पूर्व विधायक राजेन्द्र मिा के निवास पहुंचे जहां उनका हार्दिक स्वागत किया गया। श्री गौतम ने निवास में स्थापित मंदिर में पूजा-अर्चना की। श्री गौतम ने पूर्व महापौर वीरेन्द्र गुप्ता के निवास पहुंच कर उनसे सौजन्य भेंट की। उनका आरती उतार कर स्वागत किया गया तथा परिजनों ने प्रतीक चिन्ह देकर विधानसभा अध्यक्ष का सम्मान किया। इस दौरान डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी, विष्णु गुप्ता, कमलेर्श्वर सिंह सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व स्थानीय जन उपस्थित रहे।

तत्काल कार्रवाई के दिए निर्देश

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम अपने तीन दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे। तदुपरांत उन्होंने स्थानीय राजनिवास (सर्किट हाउस) में बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों से मुलाकात की। विधानसभा अध्यक्ष को लोगों ने आपसी समस्याए बताई । जिसे उन्होंने तत्काल विभागीय अधिकारियों को समाधान कारक कार्रवाई के निर्देश दिए। श्री गौतम ने उपस्थित जनों को आर्श्वस्त किया कि सभी की समस्याओं का नियत समय पर समाधान कारक निराकरण होगा। राजनिवास में जनसमुदाय ने विधानसभा अध्यक्ष का शाल श्रीफल से स्वागत अभिनंदन किया। इस दौरान राजनिवास में विधायक मनगवां पंचूलाल प्रजापति, भाजपा अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह सहित जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय जन उपस्थित रहे।