MP : यात्रीगण कृपया ध्यान दें : 21 से 24 दिसंबर तक इन ट्रेनों के बदले रूट, देखें नाम

 

बीना-गुना रेल खंड में नॉन इंटरलॉकिंग किया जाना है। इसके कारण पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल के बीना-गुना रेल खंड का दोहरीकरण 21 से 24 दिसंबर तक कई गाड़ियां प्रभावित रहेंगी। इसके तहत महादेवखेड़ी, सेमरखेड़ी एवं कंजिया स्टेशन पर नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य किया जाना है। नॉन इंटर लॉकिंग कार्य के दौरान इस मार्ग से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाने तथा कुछ गाड़ियों को आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

यह ट्रेन आंशिक निरस्त

गाड़ी संख्या 12198/12197 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर एक्सप्रेस 21 दिसंबर से 24 दिसंबर तक ग्वालियर-गुना-ग्वालियर के मध्य चलेंगी। यह गुना-भोपाल-गुना के मध्य आंशिक निरस्त रहेंगी।

21 दिसंबर से 24 दिसंबर तक प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 19341 नागदा-बीना एक्सप्रेस गुना स्टेशन पर समाप्त होगी।

22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक गाड़ी संख्या 19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस गुना स्टेशन से प्रारंभ होकर गंतव्य को जाएगी। दोनों ट्रेन गुना-बीना-गुना के मध्य आंशिक निरस्त रहेंगी।

इनका रूट बदला

19 दिसंबर एवं 22 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी-संत हिरदराम नगर-निशातपुरा-बीना होकर गंतव्य को जाएगी।

20 दिसंबर एवं 22 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बीना-निशातपुरा-संत हिरदराम नगर-मक्सी होकर गंतव्य को जाएगी।

20, 21 व 23 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 19167 अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी-संत हिरदराम नगर-निशातपुरा-बीना होकर गंतव्य को जाएगी।

19, 21 एवं 23 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 19168 वाराणसी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बीना-निशातपुरा-संत हिरदराम नगर-मक्सी होकर गंतव्य को जाएगी।