REWA : राष्ट्रीय लोक अदालत आज, विभिन्न खण्डपीठों में सुने जायेंगे प्रकरण

 

रीवा। जिला न्यायालय परिसर में मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश माननीय आरसी वार्ष्णेय के मार्गदर्शन में दीप प्रज्वलित कर किया गया शुभारंभ, इस दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विपिन कुमार लावण्या, रीवा कलेक्टर इलैया राजा टी, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन सहित अन्य न्यायाधीश एवं अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।

आपको बता दें कि उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय के साथ-साथ तहसील न्यायालय शर्मा और उत्तर मऊगंज रीवा हनुमना में भी किया जा रहा है लोक अदालत में आपसी सहमति एवं समझौते के आधार पर प्रकरण निराकृत किए जाएंगे। 

लोक अदालत में आपसी समझौते के तहत प्रकरण निराकरण हेतु जिला एवं तहसील न्यायालय में कुल 47 खण्डपीठों का गठन किया गया है इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में जलकर एवं बैंक संबंधी प्रकरण रखे जाएंगे।

मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर.सी. वाष्र्णेय के मार्गदर्शन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विपिन कुमार लवानिया के नेतृत्व में 11 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय के साथ-साथ तहसील न्यायालय सिरमौर, त्योंथर, मऊगंज एवं हनुमना में भी किया जायेगा।  तत्संबंध में जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी समझौते के तहत प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला एवं तहसील न्यायालयों में कुल 47 खंडपीठों का गठन किया गया है। 

उक्त खंडपीठों के अंतर्गत विद्युत संबंधी प्रकरण खंडपीठ क्रमांक 05 सुधीर सिंह राठौड़, तृतीय जिला न्यायाधीश एवं खंडपीठ क्रमांक 11 सुबोध कुमार विश्वकर्मा सप्तम जिला न्यायाधीश की खंडपीठों में सुने जायेंगे। इसी प्रकार दूरभाष/बैंक/नगर-निगम संबंधी प्रकरण खंडपीठ क्रमांक 16 श्री शशांक सिंह न्यायाधीश वरिष्ठ खंड के खंडपीठ में सुने जायेगे। इसके अतिरिक्त उमेश पांडव, राजेन्द्र कुमार शर्मा, नरेन्द्र कुमार गुप्ता, उपेन्द्र देशवाल,मुकेश कुमार यादव, संजीव सिंघल, आसिफ अब्दुल्ला, विवेकानंद त्रिपाठी की खंडपीठों में अलग-अलग बीमा कंपनियों के प्रकरण की सुनवाई की जायेगी।