REWA : ऑड-ईवन से खुला बाजार / व्यापारियों के लिए शहर में 3 अलग से बनाए गए वैक्सीन सेंटर का शुभारंभ : बिना स्लॉट बुकिंग के भी लग रहा टीका

 

  

रीवा। 1 जून से लागू किए गए अनलॉक का विंध्य व्यापारी संगठन ने पहले टीका फिर दुकान ओपन का स्वागत किया। यहां पहले से ही जिला आपदा प्रबंध समिति की बैठक में तय किया गया था कि पहले व्यापारी टीका लगवाएंगे फिर ऑड-ईवन से बाजार खोलेंगे। इसके लिए बकायदा उत्सव राजविलास शिल्पी प्लाजा, पीके स्कूल सिरमौर चौराहा और दीनदयाल रसोई अस्पताल चौराहा में टीकाकरण केन्द्र बनाए गए। वैक्सीन सेंटर का शुभारंभ रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला ने किया। साथ में कलेक्टर इलैयाराजा टी, एसपी राकेश सिंह, नगर निगम आयुक्त मृणाल मीणा, एएसपी शिव कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला व अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

कोरोना संक्रमण का कवच है टीका

पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने व्यापारी भाइयों से निवेदन किया कि जल्द-जल्द टीका लगवाएं। क्योंकि टीका पूरी तरह से सुरक्षित हैं। जो बाजार में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कवच है। विंध्य व्यापारी महासंघ टीम की सराहना करते हुए कहा, निस्वार्थ भाव से नेक कार्य कर रही हैं। पूरी टीम की जितनी प्रशंसा की जाए वो कम है। हमने पूरे हौसले के साथ दूसरी लहर की लड़ाई लड़ी है व चल रही लड़ाई कोरोना सक्रमण के खिलाफ हम विजयी होंगे। दो गज की दूरी मास्क से जुड़े नियम हो या फिर वैक्सीन हो, हमे ढिलाई नहीं करनी है। यही हमारा जीत का रास्ता है।

आला अधिकारियों ने किया बाजार भ्रमण

कलेक्टर सहित अन्य आला अधिकारियों ने बाजार भ्रमण कर उत्सव राज विलास कैंप पहुंच कर टीकाकरण का जायजा लिया। बताया गया ​कि ​इसके पहले जिम्मेदारों ने बाजार भ्रमण किया तो मंगलवार के कारण दाहिने तरफ के बाजार खोलवाए गए। इसके लिए संबंधित थाने व नगर निगम का सहयोग कर अनाउंसमेंट कराया गया। हालांकि शुरुआत में व्यापारियों के बीच मंगलवार के कारण संशय की स्थित रही कि बाई ओर के बाजार का नंबर कब आएगा। तब अधिकारियों ने साफ किया कि 7 दिन में 6 दिन बाजार खुलेगा। मतलब सोमवार से शनिवार तक बाजार ओपन रहेगा। रविवार पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा।

इन व्यापारियों का रहा सहयोग

वैक्सीनेशन प्रचार प्रसार में सम्मलित रहे वरिष्ठ समाज सेवी चंदीराम केसवानी, नरेश काली, कमलेश सचदेव, पप्पू मंजानी, साधु राम माखीजा, अमित ठारवानी, पंकज नारवानी, राजेश वाधवानी, सुधांशु पाठक, संदीप गुप्ता, संजय चावला, मनीष गहोई, अनीश खान, पिन्टू सोनी, रमेश वाधवानी, मनीष आहूजा, संजय मोहनानी, राम नारवानी, हरपाल माखीजा, विकास टोपलानी, अश्वनी वाधवानी आदि का सहयोग रहा।