REWA : बरदहा घाटी में हुई डकैती का पुलिस ने किया खुलासा : 6 बदमाशों ने मिलकर वारदात को दिया था अंजाम, दो अन्य बदमाश अभी भी फरार

 

रीवा जिले के अतरैला थाना अंतर्गत बरदहा घाटी हुई डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक 6 बदमाशों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। ​फरियादियों से मिली शिकायत के बाद पुलिस ने अपराध क्रमांक 145/21 धारा 395,397 भादवि, 11/13 एडी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। इसके बाद 2 आरोपियों सहित 2 नाबालिग बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो शातिर बदमाश अभी भी फरार है। जिनकी गिरफ्तार के लिए दबिश दी जा रही है।

क्या है मामला 

अतरैला थाना प्रभारी आरएस सिंह बागरी ने बताया कि 22 अक्टूबर को फरियादी मोहम्मद सादिक पुत्र सरवर अली निवासी बरूआर ने आकर थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि 21 अक्टूबर की रात रीवा से घर आते समय 8.40 बजे रात्रि से 9.15 बजे के बीच बरदहा घाटी में बड़ा पत्थर के पास 6 बदमाशों ने रोक लिया था। रूकते ही अज्ञात अपराधियों ने मोबाइल, पैसा, पैन कार्ड, पासबुक आदि चाकू दिखाकर लूट लिया।

इन लोगो से की मारपीट 

इसके अलावा आने-जाने वाले राहगीर पुष्पेन्द्र जायसवाल निवासी पटहट, सुनील रावत निवासी इटमा, दिनेश गुप्ता निवासी सिरमौर, आशीष साहू निवासी कोरगिवां व रामलखन पाण्डेय निवासी सिरमौर के साथ भी मारपीट कर मोबाइल, पैसा, कागजात आदि की डकैती की। इस वारदात में 7 नग मोबाइल, नकदी 15250 रुपए की डकैती की गई हैं।

SP के एक्शन में आते हरकत में आई पुलिस 

अतरैला पुलिस ने अपराध दर्ज करने के बाद एसपी को पूरे मामले से अवगत कराया। इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग पार्टियां बनाकर दबिश दी। तभी ​पुलिस गिरफ्त में आए मुनेश्वर मांझी पुत्र रामचरित (20) निवासी जोन्हा, मनीष गुप्ता पुत्र स्व गेंदालाल (21) निवासी पटेहरा से पूछताछ की। बताया कि दो नाबालि​ग आरोपियों सहित 6 लोगों ने मिलकर वारदात को अंज्ञाम दिया था। ऐसे में पुलिस ने उनके बताए अनुसार दो नाबालि​गों को पकड़ा है। जबकि दो अन्य बदमाश फरार है।

आरोपियों के पास से यह चीज हुई बरामद 

​दो नाबालिगों सहित गिरफ्त में आए 4 बदमाशों से एक मोबाइल टेक्नो कंपनी कीमती 10400 रुपए, एक मोबाइल टेक्नो कंपनी का कीमती 8000 रुपए, एक मोबाइल ओप्पो कंपनी कीमती 13000 रुपए, नगदी रकम 6000 रुपए, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक, वोटर आईडी, घटना में प्रयुक्त 4 नग लाठी, कुल कीमती 37400 रुपए बरामद हुए है।