REWA : नहीं थम रही संक्रमण की रफ्तार : नए पॉजिटिव आए 39, तीन हजार हुए संक्रमित : 19 ठीक हुए

 
रीवा. दिवाली बाद संक्रमण की रफ्तार थम नहीं रही है। शनिवार को जिला आपदा प्रबंधन समिति ने भी बैठक कर बचाव को लेकर शासन की नईगाइड लाइन जारी करने का निर्णय लिया है। संक्रमण पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन ने मास्क पहनने के लिए अनिवार्य आदेश जारी कर दिया है। बिना मास्क बाहर निकलने वालों पर अर्थदंड लगाने का निर्देश दिया है। 

जिले में पिछले कई दिनों से लगातार संक्रमण का कहर जारी है। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को 800 से अधिक सैंपलों की जांच की गई। जिसमें 39 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सबसे अधिक रीवा शहरी क्षेत्र में 19 संक्रमित मिले हैं। गोविंदगढ़ में छह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि रायपुर कर्चुलियान में पांच संकं्रमित मिले हैं। मऊगंज और हनुमना में चार-चार नए केस आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जिले में अब तक कुल 3061 संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 2751 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। एक्टिव केस 279 हैं। 

फैक्ट फाइल
नए केस--39
अब तक कुल केस---3061
मृत्यु के नए केस---0
मृत्यु के अब तक कुल केस--31
स्वस्थ हुए नए मरीज--16
अब तक कुल स्वस्थ हुए मरीज--2751
एक्टिव केस---279

हमारी लेटेस्ट खबरों से अपडेट्स रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

FACEBOOK PAGE INSTAGRAMGOOGLE NEWS ,TWITTER

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ जुड़े हमसे