28 अप्रैल से मुंबई, हावड़ा, गुवाहाटी और गोरखपुर के बीच दौड़ेगी 3 समर स्पेशल ट्रेन ; यात्रियों को मिलेगा कंफर्म टिकट : ये होगा रूट

 

कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच रेलवे ने ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ कम करने के लिए नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे 28 अप्रैल से मुंबई, हावड़ा, गुवाहाटी और गोरखपुर के बीच 3 समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रहा है। ताकि संक्रमण के बीच यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल सके और यात्रा में परेशानी न हो।

रेलवे के अनुसार आरक्षित स्पेशल ट्रेन नंबर 01249, 01253 और 01255 के लिए टिकट बुकिंग विशेष शुल्क पर 26 अप्रैल से शुरू की गई है। यात्री टिकट काउंटर या ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं।

ये ट्रेनें चलेंगी

1. गाड़ी संख्या 01253 एलटीटी-हावड़ा स्पेशल (वन वे) 28 अप्रैल को एलटीटी स्टेशन से रात 10 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 11.35 बजे हावड़ा पहुंचेगी। 2. गाड़ी संख्या 01255 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गुवाहाटी स्पेशल 28 अप्रैल को मुंबई से रात 11.45 बजे रवाना होगी और चौथे दिन रात 1.20 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। ये गाड़ी दादर, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज आदि स्टेशन पर रूकेगी। 3. गाड़ी संख्या 01249 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल 29 अप्रैल को मुंबई से शाम 5.15 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 5.5 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 01250 गोरखपुर-मुंबई स्पेशल 1 मई को गोरखपुर स्टेशन से सुबह 9.45 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन रात 11 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी। ये गाड़ी कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, बांदा जंक्शन, कानपुर सेंट्रल आदि स्टेशनों पर रुकेगी।