ALERT 5 JUNE : इन दो राज्‍यों में भारी बारिश का खतरा, कई जिले होंगे प्रभावित

 

Weather Alert 5 June: मानसून का आगाज़ हो चुका है। लेकिन इस बार मानसून अकेला नहीं आया, यह अपने साथ समुद्री तूफान भी साथ लाया। मानसून की इस धमाकेदार आमद ने शुरुआत में ही मुसीबत खड़ी कर दी। महाराष्‍ट्र और गुजरात में काफी नुकसान पहुंचा है। तूफान तो थम चुका है लेकिन अभी खतरा कायम है। इसके असर के चलते शुक्रवार, 5 जून को दो राज्‍यों महाराष्‍ट्र और मध्‍यप्रदेश में भारी बारिश की आशंका है। इन राज्‍यों के दर्जनों जिले इस बारिश से प्रभावित हो सकते हैं। इसके अलावा उत्‍तर भारत के भी कुछ राज्‍यों में बारिश की संभावना है। जानिये कैसा रहेगा मौसम का हाल।
ये भी पढ़े : सरकार का बड़ा फैसला : ढाई हज़ार विदेशी जमातियों की भारत यात्रा पर 10 साल का प्रतिबंध'

समुद्री तूफान निसर्ग के कारण दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तर भारत के भागों में बादल पहुंचे हैं। इसके चलते इन राज्‍यों में अगले 24 घंटों में बारिश के आसार हैं। आगे बढ़ रहा तूफान निसर्ग अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ता जा रहा है, लेकिन इसके प्रभाव से उत्तरी महाराष्ट्र के कई जिलों और मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना बन गई है। मध्‍यप्रदेश में आज कई शहरों में बारिश हुई है।
उत्‍तर प्रदेश के कई शहरों में आज रात मौसम बिगड़ सकता है। यहां अमेठी, बहराइच, बांदा, बाराबंकी, बरेली, गाज़ीपुर, गोरखुपर, हमीरपुर, हरदोई, जौनपुर, झांसी, कानपुर, सुल्‍तानपुर, वाराणसी आदि शहर इस बारिश से प्रभावित हो सकते हैं।
अगले 24 घंटों में छत्‍तीसगढ़ के कोरिया, जशपुर, सरगुजा, बिरामपुर, सूरजपुर, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, कबीरधाम, बेमेतरा, राजनांदगांव, दुर्ग, बलौदाबाजार, रायपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और बस्तर जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे या अधिक गति से तेज हवाएं चल सकती हैं। यहां मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।
गुजरात के भावनगर, बटौद में आज रात तेज बारिश और आंधी चलने के आसार हैं।
इन वीडियोज में देखें तूफान का असर
गोंडल में तेज हवाओं के साथ बारिश।
कई जगह होर्डिंग्स और पेड़ गिरने की खबरें। #CycloneNisargaUpdate @SkymetWeather @JATINSKYMET

𝗔𝗜𝗥𝗢𝗟𝗜 8:30 AM

-नवी मुंबई के ऐरोली में जोरदार बारिश

- #NisargaCyclone की रफ्तार भले ही धीमी पड़ गई हो लेकिन नवी मुंबई में बारिश जोरदार हो रही है

-मौसम अनुमान बताने वाली संस्थाओं ने कुछ घंटों तक महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भारी बारिश के संकेत दिए हैं @SkymetWeather

#गुजरात में चक्रवात का जबरदस्त असर, वाहन से लेकर पेड़ और झोपड़ियों तक आंधी में उड़ा @SkymetWeather #CycloneUpdate
@SkymetHindi

26 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं




REWA NEWS MEDIA पढ़े ताजा ख़बरें, अभी Like करें और हमसे जुड़ें
रीवा, सिरमौर ,सेमरिया ,मनगवा, देवतलाब, मऊगंज ,गुढ व त्यौथर क्षेत्र की हर खबर सिर्फ रीवा न्यूज़ मीडिया पर : VISIT NOW : www.Rewanewsmedia.com