ALERT : इन राज्‍यों में तेजी से बढ़ा कोरोना संक्रमण, 18 हजार नए केस, 97 मौतें

 

      

भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ एक बार फिर बढ़ने लगा है। सोमवार को 18,599 नए मामले सामने आए। यह लगातार तीसरा दिन है, जब कोरोना के नए मामलों की संख्या 18,000 से अधिक रही है। इससे पहले रविवार को 18,711 और इससे एक दिन पहले 18,327 मामले दर्ज किए गए थे। 

मजाक-मजाक में नाबालिग के प्राइवेट पार्ट में वैक्यूम क्लीनर में भर दी हवा, मौत, तीन आरोपियों ने दिया शर्मनाक घटना को अंजाम

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,12,29,398 तक पहुंच गई है। इस बीच, पिछले 24 घंटों के दौरान 97 लोगों की मौत भी हुई है। इस तरह मृतकों का कुल आंकड़ा 1,57,853 तक पहुंच गया है। मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के ज्यादा मामले मिलने से सक्रिय मामलों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। पिछले चार दिनों से इसमें 1.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की जा रही है। इस समय सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,88,747 हो गई है। 

वाहन मालिकों को परिवहन ​अधिकारी का निर्देश, गाड़ियों में लगवाएं FASTAG

यह कुल संक्रमण का 1.68 प्रतिशत है। बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 1,08,82,798 हो गई है। इससे स्वस्थ होने वालों की दर 96.91 फीसद हो गई है। देश में मृत्यु दर 1.41 प्रतिशत बनी हुई है। पिछले 24 घंटे के दरम्यान जिन 97 लोगों की मौत हुई है, उनमें 38 महाराष्ट्र, 17 पंजाब और 13 केरल से हैं। आइसीएमआर के मुताबिक, सात मार्च तक 22,19,68,271 नमूनों की जांच हुई। इनमें 5,37,764 नमूनों की जांच अकेले रविवार को की गई।

हैरतअंगेज सत्य घटना : पोस्टमॉर्टम शुरू होते ही खड़े हो गए 'मुर्दे' के रोंगटे, फिर जो हुआ जानकर हैरान जाएंगे